|
कानपुर में करंट लगने से नौ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में बिजली का करंट लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हुए हैं. ये सभी लोग कानपुर ज़िले में एक शादी की एक बारात में शामिल थे और बस से वापस आ रहे थे. पुलिस अधिकारी अजीत कुमार यादव के मुताबिक ये घटना आधी रात के समय हुई जब एक यात्री सामान रखने के लिए बस की छत पर गया और ग़लती से बिजली की तार को छू लिया. इसके तुरंत बाद एक आग का गोला बस पर आकर गिरा. पुलिस अधिकारी का कहना है कि बिजली का करंट बस में चला गया जिससे नौ लोगों की मौत हुई. बस कानपुर के शिवराजपुर कस्बे से कन्नौज वापस आ रही थी. अजीत कुमार यादव ने बताया कि जब ये हादसा हुआ तो बस में करीब 45 यात्री बस में सवार थे. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अलीगढ़ में सांप्रदायिक तनाव, दो की मौत29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मेरठ आग हादसे की जांच के आदेश10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस अलीगढ़ में सांप्रदायिक दंगा, चार की मौत06 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस कानपुर में इमारत गिरने से 13 की मौत27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||