|
आम हड़ताल से पहले नेपाल में गिरफ़्तारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में पुलिस ने राजधानी काठमांडू में विरोध प्रदर्शनों पर लगी पाबंदी का उल्लंघन करने के मामले में 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार किए गए प्रदर्शनकारियों में वकील, पत्रकार, शिक्षक और डॉक्टर थे, जो राजा ज्ञानेंद्र के प्रत्यक्ष शासन के विरोध में आयोजित आम हड़ताल की योजना के समर्थन में रैली निकाल रहे थे. इससे पहले बुधवार तड़के क़रीब 20 राजनीतिज्ञों को भी गिरफ़्तार किया गया था. नेपाल में सात राजनीतिक दलों के गठबंधन ने गुरुवार से चार दिनों की आम हड़ताल का आह्वान किया है. इसी सप्ताह माओवादियों ने प्रदर्शन के समर्थन में एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की थी. पाबंदी मंगलवार शाम को स्थानीय अधिकारियों ने राजधानी काठमांडू में किसी तरह की सार्वजनिक सभा पर पाबंदी लगा दी थी. गिरफ़्तार होने से पहले रैली में शामिल नेपाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू थापा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हम जानते हैं कि इस पर पाबंदी लगी हुई है. लेकिन हम सात राजनीतिक पार्टियों का समर्थन कर रहे हैं और हम पाबंदियों का उल्लंघन करेंगे." बुधवार की सुबह काठमांडू में क़रीब 150 प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए थे, जिनमें से क़रीब 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. दूसरी ओर नेताओं ने कहा है कि इससे आम हड़ताल के आह्वान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नेपाली कांग्रेस पार्टी के नेता शोवाकार प्रजूली ने कहा कि हड़ताल अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक़ होगी. जनवरी में भी नेपाली सरकार ने राजा के ख़िलाफ़ होने वाली सार्वजनिक रैली में बाधा पहुँचाई थी और बड़ी संख्या में नेता और मानवाधिकार कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए थे. उस दौरान कर्फ़्यू लगा दिया गया था और मोबाइल फ़ोन सेवा ठप हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सरकार ने 'संघर्षविराम' को ख़ारिज किया04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों का सशस्त्र अभियान बंद'03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस गो हत्या के लिए 12 साल की सज़ा03 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस तलाक़ से जुड़े क़ानून पर फ़ैसले का स्वागत31 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस माधव के घर पर छापे की आलोचना23 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में ताज़ा संघर्ष; कई मारे गए21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस ग़ायब 'बुद्धावतार' के वीडियो का दावा21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'संविधान सभा बने तो हथियार छोड़ेंगे'16 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||