BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 30 मार्च, 2006 को 02:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में स्थानीय निकायों के चुनाव
श्रीलंका में मतदान
श्रीलंका में स्थानीय चुनावों को अहम माना जा रहा है
श्रीलंका में छुटपुट हिंसक घटनाओं के बीच गुरुवार को स्थानीय निकायों के लिए मतदान हो रहा है. इन चुनावों में लगभग एक करोड़ 10 लाख लोग हिस्सा ले रहे हैं.

माना जा रहा है कि इन चुनावों से श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच शांति प्रक्रिया पर जनता के रुख़ का पता चलेगा.

पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट स्वतंत्र रूप से इन चुनावों में उतरा है. हालांकि वह सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. उसने शांति प्रक्रिया से नोर्वे को मध्यस्थ के रूप में हटाने की बात कही है.

चुनाव प्रचार के दौरान कुछेक हिंसा की घटनाएँ भी हुईं. इनके बाद चुनाव अधिकारियों और मतदाताओं के सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताईं जा रही हैं.

सुरक्षा कारणों से तमिल प्रभुत्ववाले उत्तरी और पूर्वी श्रीलंका में मतदान स्थगित कर दिया गया है.

ग़ौरतलब है कि चार महीने पहले महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका का राष्ट्रपति पद संभाला है और उन्हें थोड़े अंतर से ही जीत हासिल हुई थी.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन चुनावों से उनकी लोकप्रियता के ग्राफ़ का पता चलेगा.

साथ ही ये चुनाव मुख्य विपक्षी दल यूनाइटेड नेशनल पार्टी के लिए भी महत्वपूर्ण हैं और इनसे उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा भी लग जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका में नौसैनिकों पर हमला
06 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
'हत्या, अपहरण का दौर ख़त्म करें'
12 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में तनाव कम करने की कोशिश
23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>