BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब मध्य प्रदेश में बर्ड फ़्लू का मामला
बर्ड फ्लू
बर्ड फ़्लू के मामले सामने आने के बाद चिकन के दामों में भारी कमी आई है
अधिकारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश में बर्ड फ़्लू के मामला सामने आया है और इसकी बाद सात हज़ार मुर्गियों को मारने का आदेश दिया गया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना था कि मध्य प्रदेश के इच्छापुर इलाक़े के एक नमूने में बर्ड फ़्लू के मामले की पुष्टि हुई है.

इच्छापुर महाराष्ट्र के जलगाँव ज़िले के नज़दीक है जहाँ पिछले महीने बर्ड फ़्लू का पहला मामला सामने आया था. हालांकि देश में मानव बर्ड फ़्लू का कोई मामला अभी तक सामने नहीं आया है.

मध्य प्रदेश के पशुपालन आयुक्त राजेश राजौरा ने बीबीसी को बताया कि बुधवार से मुर्गियों के मारने का काम शुरू हो जाएगा.

पिछले महीने बर्ड फ़्लू के मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कई हज़ार मुर्गियों को मारा गया था.

राज्य सरकार ने जलगाँव ज़िले में बर्ड फ़्लू के 10 मामलों की पुष्टि की है. बर्ड फ़्लू के ये नमूने पिछले महीने लिए गए थे.

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि जलगाँव ज़िले के 10 किलोमीटर इलाक़े की सभी मुर्गियों को मारने का काम शुरु हो गया है.

हालांकि अधिकारियों ने राज्य में बर्ड फ़्लू के नए मामलों की संभावना से इनकार किया है.

पिछले महीने महाराष्ट्र में पहली बार बर्ड फ़्लू का मामला सामने आया था. तब नवापुर ज़िले में मुर्गियों को बर्ड फ़्लू हुआ था जो जलगाँव के नज़दीक है.

इसके बाद गुजरात में भी इसके कुछ मामले सामने आए थे और अब मध्य प्रदेश में बर्ड फ़्लू के मामले सामने आए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>