BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 29 मार्च, 2006 को 16:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब्दुल रहमान इटली पहुँचे
अब्दुल रहमान
इस मामले पर पश्चिमी देशों ने राष्ट्रपति हामिद करज़ई पर काफ़ी दबाव बनाया थादबाव बनाया
इस्लाम छोड़ ईसाई धर्म अपनाने वाले अफ़ग़ान नागरिक अब्दुल रहमान इटली पहुँच गए हैं. इससे पहले इटली ने उन्हें शरण देने की घोषणा की थी.

सोलह साल पहले ईसाई धर्म को अपनाने वाले अब्दुल रहमान को दो सप्ताह पहले गिरफ़्तार किया गया था.

उन पर इस्लाम की अवहेलना का आरोप था और दोबारा इस्लाम स्वीकार नहीं करने की सूरत में उन्हें मौत की सज़ा दी जा सकती थी.

लेकिन कई पश्चिमी देशों और नेताओं के लगातार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई पर दबाव बनाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

अफ़ग़ान संसद में हंगामा

महत्वपूर्ण है कि इटली ने रहमान को शरण देने का कदम अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ रही आलोचना के बीच उठाया है.

बुधवार को अफ़ग़ानिस्तान में संसद ने गृह मंत्रालय से कहा कि वह रहमान को देश से बाहर जाने से रोकें.

एक सांसद डॉक्टर असदउल्ला हिकमतयार ने बीबीसी को बताया कि संसद इस पूरे मामले और रहमान की रिहाई तक के घटनाक्रम की जाँच करने के बारे में विचार कर रही है.

संसद का ये भी कहना था कि रहमान को ये कह कर रिहा कर देना कि उनकी दिमागी हालत उनके ख़िलाफ़ मकदमा चलाने लायक नहीं है, क़ानून के ख़िलाफ़ है.

उधर इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी का कहना था कि वे ऐसे व्यक्ति का स्वागत कर ख़ुश होंगे जिन्होंने इतना हौसला दिखाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ईसाई बननेवाले अब्दुल रहमान रिहा
28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सज़ा माफ़ी के विरोध में प्रदर्शन
27 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पोप ने भी करज़ई से गुहार लगाई
25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'धर्मांतरित अफ़ग़ान की रिहाई संभव'
24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
धर्मांतरण के कारण 'मौत के मुँह में'
22 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>