|
एन डी तिवारी की इस्तीफ़े की पेशकश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उत्तरांचल राज्य के मुख्यमंत्री नारायणदत्त तिवारी ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है और अपनी इस मंशा से उन्होंने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत भी करा दिया है. अपने इस्तीफ़ा की पेशकश के पीछे 81 वर्षीय तिवारी ने अपने स्वास्थ्य को कारण बताया है. शनिवार को एक समारोह से निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी उम्र काफ़ी हो चली है और अब वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए अपने को उपयुक्त नहीं समझते. तिवारी ने बताया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुरोध किया है कि एक महीने के भीतर उन्हें मुख्यमंत्री पद से मुक्त किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. नारायणदत्त तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं और पिछले कुछ वर्षों से राज्य के मुख्यमंत्री हैं. तिवारी इससे पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. ग़ौरतलब है कि इसी वर्ष के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. हालांकि जानकार बताते हैं कि तिवारी उत्तरांचल के मुख्यमंत्री की भूमिका में कभी भी ख़ुद को स्वाभाविक नहीं पाते थे और उनकी नियुक्ति के समय से ही कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकार के बीच मतभेद बना हुआ है. जानकारों के मुताबिक अपने इस्तीफ़े की पेशकश करते हुए उन्होंने अब गेंद कांग्रेस हाईकमान के पाले में डाल दी है और यह उनके प्रतिद्वंदियों के लिए एक चुनौती के रूप में भी देखा जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें कौन चुका रहा है टिहरी बांध की कीमत?07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस सभी को मिल जाते हैं 'गनर'30 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बस दुर्घटना में तीस तीर्थयात्री मारे गए15 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस माओवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई?27 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||