|
अमरीकी दूतावास के पास धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में अमरीकी दूतावास के बाहर दो बम विस्फोट हुए हैं जिनमें कम से कम चार लोगों के मारे जाने की ख़बर है. विस्फोट में अनेक लोग घायल भी हुए हैं. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में यह पुष्टि की कि कराची विस्फोटों में अमरीकी विदेश सेवा का एक अधिकारी मारा गया है. बुश ने कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई पर वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ से चर्चा करेंगे. ध्यान देने की बात है कि ये बम धमाके ऐसे समय हुए हैं जब अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश दक्षिण एशिया के दौरे पर हैं और भारत के बाद वह पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं. बुश का शनिवार को पाकिस्तान पहुँचने का कार्यक्रम है. हालाँकि वह कराची नहीं जाएंगे और इस्लामाबाद में एक दिन रुकेंगे. कराची पुलिस ने कहा है कि ये धमाके अमरीकी दूतावास के पीछे की सड़क के पास हुए जो नौसेना की इमारत और मैरियट होटल के नज़दीक है. दोनों धमाके लगभग एक ही समय पर हुए. इनमें से कम से कम एक विस्फोट कार बम के ज़रिए किया बताया गया है. विस्फोटों से मैरियट होटल की खिड़कियों के शीशे टूट गए. बीबीसी संवाददाता आमिर अहमद ख़ान का कहना है कि बहुत से लोग होटल में पहुँचने के लिए पीछे का रास्ता इस्तेमाल करते हैं क्योंकि सामने वाले रास्ते पर भारी सुरक्षा रहती है. मैरियट होटल का सामने वाला हिस्सा अमरीकी दूतावास की तरफ़ खुलता है इसलिए वहाँ कड़ी सुरक्षा रहती है. प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी सलाहुद्दीन हैदर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हम विस्फोट के पीछे छुपे इरादों की जाँच कर रहे हैं लेकिन ज़ाहिरा तौर पर यह बुश की दक्षिण एशिया यात्रा से जुड़े हुए हैं." जुन 2002 में कराची में अमरीकी दूतावास के बाहर एक आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश-मनमोहन के बीच अहम बातचीत02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 45 'चरमपंथी' मारे गए02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'बुश कश्मीर मसले का हल निकलवाएँ'01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बुश के विरोध में हज़ारों की रैली01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बुश ने अफ़ग़ानिस्तान की तारीफ़ की01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस कराची में रेस्तराँ के बाहर धमाका15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||