BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 फ़रवरी, 2006 को 12:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कहीं तारीफ़ तो कहीं आलोचना
लालू
विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने रेल बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस साल पेश किए गए रेल बजट की तारीफ़ की है.

उन्होंने कहा है कि यूपीए सरकार ने रेलवे को पटरी पर लाने का जो वायदा किया था वो इसमें सफल रही है.

दूसरी ओर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि रेल बजट राजनीति से प्रेरित है और इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की गई है. विपक्ष का कहना है कि इसमें केवल उन राज्यों की ओर ध्यान दिया गया है जहाँ पर विधानसभा चुनाव होने हैं.

यहाँ तक की वामपंथी दलों ने भी रेल बजट की आलोचना की है और कहा है कि उनकी भावनाओं का इसमें ध्यान नहीं रखा गया है. वामपंथी दलों का कहना है कि प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और रेल मंत्री को इससे अवगत करा दिया गया है.

 यदि देश के पूर्वी हिस्से पर ध्यान नहीं दिया गया और ग़लतियाँ नहीं सुधारी गईं तो रेल बजट के ख़िलाफ़ वोट दिया जाएगा
वासुदेव आचार्य

सीपीएम नेता वासुवेद आचार्य का कहना था, "यदि देश के पूर्वी हिस्से पर ध्यान नहीं दिया गया और ग़लतियाँ नहीं सुधारी गईं तो रेल बजट के ख़िलाफ़ वोट दिया जाएगा."

सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम ने कहा कि ईस्टर्न कॉरिडोर को लुधियाना तक ले जाया गया, जबकि लुधियाना ईस्टर्न कोरिडोर में नहीं आता है.

भाजपा के सांसद हरीन पानठ, अनंत कुमार और सत्यनारायण जटिया ने आरोप लगाया कि बजट से उन राज्यों को फ़ायदा होगा जहाँ विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

उनका कहना था कि रेल बजट में विकास परियोजनाओं पर ध्यान नहीं दिया गया है और जो नई ट्रेनें शुरू की गई हैं वे भी साप्ताहिक हैं.

जनता दल यू नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि रेलवे के सामने सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा की है- चाहे वह आपराधिक घटना हो या तकनीकी खराबी.

उन्होंने रेल बजट पूरी तरह से दिशाहीन बताया है.

एसएमएसएसएमएस से आरक्षण
महज़ दो एसएमएस करें और रेलवे का आरक्षित टिकट आपके हाथ में होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
रेल बजट: थोड़ा पीछे, थोड़ा आगे
24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
कुछ श्रेणियों के किरायों में कटौती
24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
लालू की सौगात, 'सहरसा टू पटना'
12 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
भारतीय रेल में ई-टिकट की शुरूआत
24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत की सबसे तेज़ ट्रेन शुरु
15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
रेलवे ने चिकन परोसना बंद किया
21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
लालू प्रसाद का पहला रेल बजट
06 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>