BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 फ़रवरी, 2006 को 08:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कुछ श्रेणियों के किरायों में कटौती
लालू प्रसाद यादव
रेल मंत्री लालू यादव ने कुछ रेल किरायों में कटौती की घोषणा की है
भारतीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को संसद में पेश किए 2006-07 के रेल बजट में लगातार तीसरी बार यात्री किराए में वृद्धि नहीं की है.

इस बार उन्होंने कुछ श्रेणियों के किराए में कटौती की घोषणा की है. रेल बजट के इतिहास में ऐसा उदाहरण कम ही मिलता है जब किरायों में कटौती की गई हो.

अपना तीसरा रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री ने वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18 फ़ीसदी और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के किराए में 10 फ़ीसदी की कटौती की घोषणा की.

माना जा रहा है कि यह फ़ैसला सस्ती एयरलाइंस के दबाव में लिया गया है.

इसके अलावा उन्होंने एक नई पूरी वातानुकूलित रेल 'ग़रीब रथ' चलाने की घोषणा की. इस रेल के किराए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी से 25 फ़ीसदी कम होंगे.

बजट पेश करने के दौरान विपक्ष के हंगामे का रेल मंत्री लालू यादव पर कोई असर नहीं पड़ा और वो अपना बजट भाषण पढ़ते रहे. साथ ही उन्होंने अपने भाषण में शेरो-शायरी का भी सहारा लिया.

रेलवे के सुधार की बात करते हुए उन्होंने कहा-हम तो दरिया हैं, अपना हुनर हमें मालूम है. जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता बन जाएगा.

नई लाइनें

लालू यादव ने घोषणा की कि माल भाड़े में वृद्धि का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसमें सुधार की प्रक्रिया जारी रहेगी.

 हम तो दरियाँ हैं, अपना हुनर हमें मालूम है.जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता बन जाएगा
लालू यादव

रेल मंत्री ने घोषणा की कि आठ क्षेत्रों में 550 किलोमीटर की नई रेल लाइन पूरी कर ली जाएगी.

उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज-सासाराम, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, कोयझर-दायतरी, साकरी-बिराउल, मानू-अगरतला, हथुआ-बथुआ बाज़ार, उधमपुर-कटरा, क़ाज़ीगंड-बड़गाम और करीमपुर-जगतियाल के बीच नई रेल लाइनें बिछेंगी.

साथ ही दोहरी लाइनें बिछाने के लक्ष्य को 435 किलोमीटर कर दिया गया है.

रेलवे के विस्तार की योजना को बताते हुए उन्होंने एक और शेर सुनाया-एक क़दम हम बढ़े, एक क़दम तुम, आओ मिलकर नाप दें, जमीं से चांद तक हम.

सुरक्षा

उन्होंने रेल यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई क़दम उठाए जाने की घोषणा की.

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल का आधुनिकीकरण किया जाएगा ताकि यात्रियों को और सुरक्षा प्रदान की जा सके.

उन्होंने जानकारी दी कि लगभग 600 स्टेशनों और एक हज़ार यात्री ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल सुरक्षा प्रदान करता है. इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबल पर विशेष ध्यान दिया गया है.

लालू यादव का कहना था कि महिलाओं के लिए आरक्षित डब्बों में विशेष दस्ते प्रदान किए जाएँगे.

63 हज़ार किलोमीटर के रेल नेवटर्क पर भारतीय रेल से हर दिन लगभग एक करोड़ 40 लाख यात्री यात्रा करते हैं.

एसएमएसएसएमएस से आरक्षण
महज़ दो एसएमएस करें और रेलवे का आरक्षित टिकट आपके हाथ में होगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
लालू की सौगात, 'सहरसा टू पटना'
12 जून, 2005 | भारत और पड़ोस
भारतीय रेल में ई-टिकट की शुरूआत
24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
भारत की सबसे तेज़ ट्रेन शुरु
15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
रेलवे ने चिकन परोसना बंद किया
21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
लालू प्रसाद का पहला रेल बजट
06 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>