|
कुछ श्रेणियों के किरायों में कटौती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को संसद में पेश किए 2006-07 के रेल बजट में लगातार तीसरी बार यात्री किराए में वृद्धि नहीं की है. इस बार उन्होंने कुछ श्रेणियों के किराए में कटौती की घोषणा की है. रेल बजट के इतिहास में ऐसा उदाहरण कम ही मिलता है जब किरायों में कटौती की गई हो. अपना तीसरा रेल बजट पेश करते हुए रेल मंत्री ने वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18 फ़ीसदी और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के किराए में 10 फ़ीसदी की कटौती की घोषणा की. माना जा रहा है कि यह फ़ैसला सस्ती एयरलाइंस के दबाव में लिया गया है. इसके अलावा उन्होंने एक नई पूरी वातानुकूलित रेल 'ग़रीब रथ' चलाने की घोषणा की. इस रेल के किराए वातानुकूलित तृतीय श्रेणी से 25 फ़ीसदी कम होंगे. बजट पेश करने के दौरान विपक्ष के हंगामे का रेल मंत्री लालू यादव पर कोई असर नहीं पड़ा और वो अपना बजट भाषण पढ़ते रहे. साथ ही उन्होंने अपने भाषण में शेरो-शायरी का भी सहारा लिया. रेलवे के सुधार की बात करते हुए उन्होंने कहा-हम तो दरिया हैं, अपना हुनर हमें मालूम है. जिस तरफ भी चल पड़ेंगे, रास्ता बन जाएगा. नई लाइनें लालू यादव ने घोषणा की कि माल भाड़े में वृद्धि का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसमें सुधार की प्रक्रिया जारी रहेगी. रेल मंत्री ने घोषणा की कि आठ क्षेत्रों में 550 किलोमीटर की नई रेल लाइन पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज-सासाराम, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी, कोयझर-दायतरी, साकरी-बिराउल, मानू-अगरतला, हथुआ-बथुआ बाज़ार, उधमपुर-कटरा, क़ाज़ीगंड-बड़गाम और करीमपुर-जगतियाल के बीच नई रेल लाइनें बिछेंगी. साथ ही दोहरी लाइनें बिछाने के लक्ष्य को 435 किलोमीटर कर दिया गया है. रेलवे के विस्तार की योजना को बताते हुए उन्होंने एक और शेर सुनाया-एक क़दम हम बढ़े, एक क़दम तुम, आओ मिलकर नाप दें, जमीं से चांद तक हम. सुरक्षा उन्होंने रेल यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए कई क़दम उठाए जाने की घोषणा की. रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल का आधुनिकीकरण किया जाएगा ताकि यात्रियों को और सुरक्षा प्रदान की जा सके. उन्होंने जानकारी दी कि लगभग 600 स्टेशनों और एक हज़ार यात्री ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल सुरक्षा प्रदान करता है. इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबल पर विशेष ध्यान दिया गया है. लालू यादव का कहना था कि महिलाओं के लिए आरक्षित डब्बों में विशेष दस्ते प्रदान किए जाएँगे. 63 हज़ार किलोमीटर के रेल नेवटर्क पर भारतीय रेल से हर दिन लगभग एक करोड़ 40 लाख यात्री यात्रा करते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें लालू की सौगात, 'सहरसा टू पटना'12 जून, 2005 | भारत और पड़ोस भारतीय रेल में ई-टिकट की शुरूआत24 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस भारत की सबसे तेज़ ट्रेन शुरु 15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस रेलवे ने चिकन परोसना बंद किया21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस लालू प्रसाद का पहला रेल बजट06 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||