|
मतदान ख़त्म, लोगों की हिस्सेदारी कम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में माओवादियों और प्रमुख राजनीतिक दलों के बहिष्कार के बीच स्थानीय निकाय के लिए मतदान ख़त्म हो गया है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार मतदान में काफ़ी कम लोगों ने हिस्सा लिया. माओवादी हिंसा की छाया में हुए इस चुनाव में आधे से ज़्यादा सीटों पर कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ था. मतदान के दौरान पुलिस की गोलीबारी में प्रदर्शन कर रहा एक विपक्षी कार्यकर्ता मारा गया जबकि एक घायल हो गए. अधिकारियों के अनुसार ये घटना दक्षिणी-पश्चिमी शहर त्रिभुवन नगर में हुई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार सुरक्षा बलों ने उस समय गोलियाँ चलाई जब प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया और एक मतदान केंद्र की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मी को घायल कर दिया. नेपाल में प्रमुख राजनीतिक पार्टियाँ मतदान का बहिष्कार कर रही हैं. उनका आरोप है कि ये चुनाव एक साल पहले राजा ज्ञानेंद्र के सत्ता संभालने को वैधानिक मान्यता देने की कोशिश है. क़दम लेकिन राजा ज्ञानेंद्र का कहना है कि यह देश में लोकतंत्र बहाली की दिशा में पहला क़दम है. मतदाताओं की सुरक्षा के लिए देश में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया थी.
सैनिकों को आदेश दिया गया था कि मतदान में बधा पहुँचाने वालों को वे देखते ही गोली मार दें. इस बीच देश के पूर्वी इलाक़े में हिंसा जारी है. मंगलवार देर रात माओवादियों ने धनकूटा शहर में सरकारी इमारतों पर बमबारी की और ख़बर ये भी है कि उन्होंने कुछ अधिकारियों का अपहरण भी कर लिया है. माओवादियों पर कम से कम दो उम्मीदवारों की हत्या और कुछ अन्य पर हमले करने के आरोप लगे हैं. काठमाँडू से एक बीबीसी संवाददाता का कहना था कि उन्होंने एक मतदान केंद्र में पाया कि मतदाताओं की संख्या कम और सुरक्षाकर्मियों की संख्या ज़्यादा है. | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों ने रखा बातचीत का प्रस्ताव07 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित05 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में एक और उम्मीदवार की हत्या03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में विरोध प्रदर्शन और हिंसा01 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश ने कहा, चुनाव नहीं रुकेंगे01 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||