BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 फ़रवरी, 2006 को 10:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित
नेपाल
हड़ताल के मद्देनज़र नेपाल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है
नेपाल में माओवादियों के आह्वान पर बुलाई गई सप्ताह भर की हड़ताल के पहले दिन सड़कें सूनी हैं और कामकाज पर असर पड़ा है.

नेपाल से आ रही ख़बरों में कहा गया है कि स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है.

नेपाल में अधिकारियों ने कहा है कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल को देखते हुए नेपाल में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. सैनिक सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं.

लेकिन बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि नेपाल में लोग डरे हुए हैं क्योंकि पहले भी कई मौक़े पर जिसने भी हड़ताल का विरोध किया है, माओवादियों ने बाद में उन्हें सज़ा दी है.

हड़ताल का मकसद नेपाल में बुधवार को होने वाले स्थानीय चुनाव में बाधा डालना है. माओवादियों का कहना है कि ये चुनाव राजा ज्ञानेंद्र की स्थिति मजबूत करने के लिए हो रहे हैं.

नेपाल के गृह मंत्रालय ने आगाह किया है कि हड़ताल करने वालों के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाए जाएँगे.

गृह मंत्रालय ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय लोग अपना पहचान पत्र साथ लेकर चलें. इसके अलावा लोगों से कहा गया है कि स्थानीय चुनाव होने तक काठमांडू में वे मोटरसाइकल के पीछे सवारी करने से बचें.

गृह मंत्रालय ने कहा है कि पूर्व में वाहनों पर सवार माओवादियों ने लोगों पर हमले किए हैं.

बहिष्कार

नेपाल में होने वाले स्थानीय चुनाव से पहले अब तक दो उम्मीदवारों को मारा जा चुका है जबकि माओवादियों ने एक अन्य उम्मीदवार को घायल कर दिया है.

अधिकारियों का कहना है कि इन स्थानीय चुनावों के बाद अगले साल संसदीय चुनाव करवाने का रास्ता साफ़ हो जाएगा.

स्थानीय और राष्ट्रीय चुनाव पिछले तीन सालों से होने हैं लेकिन विद्रोहियों के ख़तरे के चलते ये अब तक नहीं हो पाए हैं.

नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टियाँ स्थानीय चुनाव का बहिष्कार कर रही हैं. पार्टियों का कहना है कि ये चुनाव ‘अवैध शाही शासन’ को वैधानिक जामा पहनाने की कोशिश है.

नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र ने पिछले साल फ़रवरी में नेपाल सरकार को बर्ख़ास्त कर सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. राजा ज्ञानेंद्र का कहना था कि राजनीतिक पार्टियाँ माओवादी हिंसा ख़त्म करने में नाकाम रही हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
नेपाल में एक और उम्मीदवार की हत्या
03 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल में विरोध प्रदर्शन और हिंसा
01 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपाल नरेश ने कहा, चुनाव नहीं रुकेंगे
01 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
नेपालगंज में माओवादियों का हमला
25 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>