BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 22 जनवरी, 2006 को 17:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम में अल्फ़ा ने कई धमाके किए

असम में सुरक्षा
अल्फ़ा ने गणतंत्र दिवस के बहिष्कार का आह्वान किया है
भारत के असम राज्य में रविवार को कई धमाके हुए हैं जिनमें दो लोग मारे गए हैं और आठ अन्य घायल हो गए हैं. इनमें से चार धमाके गुवाहाटी में हुए हैं.

मारे जाने वाले एक पुलिसकर्मी और और एक आम नागरिक हैं. असम में सक्रिय अलगावादी संगठन अल्फ़ा ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी ली है.

महत्वपूर्ण है कि तीन महीने पहले केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने के बाद हाल में अल्फ़ा ने कहा था कि वह भारत सरकार के साथ आगे बातचीत नहीं करेगा.

अल्फ़ा ने पूर्वोत्तर राज्य के तीन अन्य संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त तौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के बहिष्कार का भी आह्वान किया है.

तेल पाइपलाईन में धमाका

अधिकारियों के अनुसार उत्तरी असम के नामरूप क्षेत्र में सरकारी कंपनी इंडयन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाईन में धमाका हुआ.

बताया गया है कि पाइपलाईन का काफ़ी क्षति पहुँची है और उस इलाक़े में दो तेल शोध कारखानों को तेल की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाईन की मरम्मत करने में काफ़ी समय लग सकता है.

गुवाहाटी में अधिराकियों के अनुसार भीड़ वाले ज़ू-नारेंगी रोड चौराहे पर अलगाववादियों ने ग्रेनेड फेंके हैं जिसके कारण कई लोग घायल हो गए.

गुवाहाटी के ही पलटन बाज़ार पुलिस स्टेशन के सामने भी धमाका हुआ जिसका निशाना एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बना.

इसके बाद गुवाहाटी में ही दो और धमाके हुए जिनमें कुछ अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में पुलिस का एक जवान और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ़ का एक जवान हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
असम में हुई झड़पों में 34 की मौत
18 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
उल्फ़ा के साथ बातचीत 24 अक्तूबर को
05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
असम में बंद से जनजीवन प्रभावित
08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
असम का विवादास्पद क़ानून निरस्त
12 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
असम में कई धमाके, एक की मौत
14 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>