|
असम में अल्फ़ा ने कई धमाके किए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के असम राज्य में रविवार को कई धमाके हुए हैं जिनमें दो लोग मारे गए हैं और आठ अन्य घायल हो गए हैं. इनमें से चार धमाके गुवाहाटी में हुए हैं. मारे जाने वाले एक पुलिसकर्मी और और एक आम नागरिक हैं. असम में सक्रिय अलगावादी संगठन अल्फ़ा ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी ली है. महत्वपूर्ण है कि तीन महीने पहले केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने के बाद हाल में अल्फ़ा ने कहा था कि वह भारत सरकार के साथ आगे बातचीत नहीं करेगा. अल्फ़ा ने पूर्वोत्तर राज्य के तीन अन्य संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त तौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के बहिष्कार का भी आह्वान किया है. तेल पाइपलाईन में धमाका अधिकारियों के अनुसार उत्तरी असम के नामरूप क्षेत्र में सरकारी कंपनी इंडयन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाईन में धमाका हुआ. बताया गया है कि पाइपलाईन का काफ़ी क्षति पहुँची है और उस इलाक़े में दो तेल शोध कारखानों को तेल की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि पाइपलाईन की मरम्मत करने में काफ़ी समय लग सकता है. गुवाहाटी में अधिराकियों के अनुसार भीड़ वाले ज़ू-नारेंगी रोड चौराहे पर अलगाववादियों ने ग्रेनेड फेंके हैं जिसके कारण कई लोग घायल हो गए. गुवाहाटी के ही पलटन बाज़ार पुलिस स्टेशन के सामने भी धमाका हुआ जिसका निशाना एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बना. इसके बाद गुवाहाटी में ही दो और धमाके हुए जिनमें कुछ अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में पुलिस का एक जवान और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ़ का एक जवान हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में हुई झड़पों में 34 की मौत18 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस उल्फ़ा के साथ बातचीत 24 अक्तूबर को05 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस असम में बंद से जनजीवन प्रभावित08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस असम का विवादास्पद क़ानून निरस्त 12 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस असम में कई धमाके, एक की मौत14 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||