BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 अक्तूबर, 2005 को 14:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उल्फ़ा के साथ बातचीत 24 अक्तूबर को
उल्फ़ा
अधिकारियों ने कहा है कि उल्फ़ा के ख़िलाफ़ कुछ देर के लिए अभियान बंद कर दिया जाएगा
भारत सरकार और असम के अलगाववादी संगठन उल्फ़ा की 11 सदस्यीय समीति के बीच 24-25 अक्तूबर को बातचीत होगी.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बातचीत की तारीख़ की पुष्टि की है.

माना जा रहा है कि इसके बाद उल्फ़ा के प्रतिनिधियों और भारत सरकार के बीच बातचीत हो पाएगी.

ये बातचीत भारत की राजधानी दिल्ली में होगी.

 बातचीत करने का फ़ैसला एक अहम क़दम है. हमें इससे काफ़ी उम्मीद है
इंदिरा गोस्वामी

मंगलवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम के नारायणन और उल्फ़ा की ओर से मध्यस्ता कर रहीं लेखिका इंदिरा गोस्वामी और रेबती फूकन के बीच मुलाक़ात हुई.

इसी दौरान बातचीत की तारीख़ तय की गई.

इंदिरा गोस्वामी ने बताया, “बातचीत करने का फ़ैसला एक अहम क़दम है. हमें इससे काफ़ी उम्मीद है.”

इस बीच भारत सरकार ने उल्फ़ा के ख़िलाफ़ जारी सभी अभियानों को रोकने का फ़ैसला लिया है.

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इसकी औपचारिक घोषणा के लिए तैयारी चल रही है.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये बात पक्की है कि कुछ समय के लिए उल्फ़ा के ख़िलाफ़ जारी अभियान को रोक दिया जाएगा और सरकार उम्मीद करती है कि उल्फ़ा भी जल्द ही संघर्षविराम की घोषणा कर देगी.

बातचीत करने के लिए उल्फ़ा ने पीपुल्स कंस्ल्टेटिव कमेटी नाम की एक समिति गठित की है जिसमें साहित्यकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता, वकील, समाजसेवी और खिलाड़ी शामिल हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>