|
असम में हुई झड़पों में 34 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
असम के कारबी आंगलौंग ज़िले के डिप्टी कमिश्नर ने बताया है कि राज्य में दो आदिवासी समुदायों के बीच हुई झड़पों में 34 लोग मारे गए हैं और चार लोग घायल हुए हैं. मारे गए कारबी जनजाति के लोगों पर दिमासा जनजाति के विद्रोहियों ने हमला किया था. पुलिस ने बताया कि विद्रोहियों ने कारबी अंगलौंग ज़िले में दो यात्री बसों को रोका और उसमें सवार कारबी जनजाति के लोगों को घसीट कर बाहर निकाला और मार दिया. इस हिंसा के बाद इलाक़े में अधिकारियों ने सेना को बुला लिया है. ज़िले के डिप्टी कमिश्नर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कर्फ़्यू लगा दिया गया है. इस महीने दोनों जनजातियों के बीच हुई झड़पों में 14 लोग मारे गए थे. मारे गए ज़्यादातर लोग करबी समुदाय के थे. कारबी अंगलौंग ज़िले में रविवार को भी झड़पें हुई थीं जिसमें दोनों जनजातियों के 40 लोग घायल हुए थे और 80 से ज़्यादा घरों को आग लगा दी गई थी. कारबी जनजाति और दिमासा जनजाति के बीच पूर्वोत्तर इलाक़े पर नियंत्रण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||