|
असम में धमाके, पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में अलगाववादियों ने तीन तेल और गैस पाइपलाइनों को विस्फोट से क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने दो अन्य स्थानों पर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर भी हमले किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और विस्फोटों से पाइपलाइनें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. इन बम विस्फोटों की ज़िम्मेदारी अलगाववादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम, उल्फ़ा ने ली है. उल्फ़ा का कहना है कि उनके एक आधार पर सेना की कार्रवाई के विरोध में उन्होंने यह क़दम उठाया है. असम के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विद्रोहियों ने मोरन और राजगढ़ के बीच तेल पाइपलाइन और तिनसुकिया ज़िले में गैस पाइपलाइन को विस्फोट से उड़ा दिया है. विद्रोहियों ने डिब्रूगढ़ ज़िले के उपायुक्त के आधिकारिक निवास पर भी बम विस्फोट किया. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. उल्फ़ा के सैन्य इकाई के प्रमुख परेश बरुआ ने बीबीसी से कहा कि उत्तरी असम में उनके ख़िलाफ़ सेना के अभियान के विरोध में ये क़दम उठाए गए हैं. उल्फ़ा केंद्र सरकार से नाराज़ है क्योंकि केंद्र सरकार ने राज्य की स्वायत्तता को लेकर किसी तरह की बातचीत से इनकार कर दिया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||