|
सरकार-सीबीआई को यथास्थिति के निर्देश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और सीबीआई से कहा है कि इतालवी व्यवसायी और बोफ़ोर्स दलाली के मामले के अभियुक्त ओत्तावियो क्वात्रोकी के बैंक खाते सील रखने के लिए कदम उठाएँ. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि यदि बैंक खाते खोल दिए गए हैं तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि 23 जनवरी तक उन खातों से कोई पैसा न निकले, जब इस मामले की अगली सुनवाई होगी. इस बीच भारत सरकार की स्वीकृति और लंदन में हाईकोर्ट के आदेशों से ओत्तावियो क्वात्रोकी के बैंक खाते खोल दिए गए हैं. इस फ़ैसले के बाद क्वात्रोकी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि चूंकि उनके ख़िलाफ़ सीबीआई कोई सबूत नहीं जुटा पाई है, इसलिए भारत सरकार को चाहिए कि वह इस मामले को बंद कर दे. हालांकि भारत सरकार की ओर से गृहराज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि बैंक खाते खोलने का मतलब यह नहीं है कि सरकार ने क्वात्रोकी को क्लीनचिट दे दी है. मुख्य न्यायाधीश वाईके सभरवाल, न्यायमूर्ति सीके ठक्कर और न्यायमूर्ति सीवी रवीन्द्रन के एक तीन सदस्यीय पीठ ने सरकार और सीबीआई को निर्देश जारी किए हैं. इस बीच अदालत ने एक याचिका को विचारार्थ स्वीकार कर लिया है जिसमें कहा गया है कि क्वात्रोकी के दो खातों को फिर से सील कर देना चाहिए जिसमें 2003 से 26 करोड़ रुपए सील किए हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें क्वात्रोची ने कहा, मामला ख़त्म हो16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'क्वात्रोकी को कोई क्लीनचिट नहीं दी'15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस बोफ़ोर्स पर जेटली ने उठाए सवाल15 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी के ख़िलाफ़ सबूत नहीं: सरकार12 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सीबीआई की कार्यक्षमता पर सवाल13 जून, 2005 | भारत और पड़ोस बोफ़ोर्स मामले में हिंदुजा बंधु बरी31 मई, 2005 | भारत और पड़ोस राजीव गाँधी बोफ़ोर्स मामले में दोषमुक्त04 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||