|
'क्वात्रोकी को कोई क्लीनचिट नहीं दी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि बोफ़ोर्स मामले में सरकार की ओर से इतालवी व्यवसायी ओत्तावियो क्वात्रोकी को कोई क्लीनचिट नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि ब्रितानी सरकार को सिर्फ़ वही जानकारी दी गई है जो माँगी गई थी. उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर केंद्रीय विधि मंत्री हंसराज भारद्वाज पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने क्वात्रोकी को क्लीन चिट दे दी है. 'आपकी बात बीबीसी के साथ' कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के जवाब देते हुए गृहराज्यमंत्री ने कहा कि फ़ोन टैपिंग मामले में सरकार का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि फ़ोन टैपिंग अपने आपमें गंभीर अपराध है. बोफ़ोर्स एक सवाल के जवाब में श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि किसी को क्लीन चिट देने का कोई सवाल नहीं है, सरकार ने सिर्फ़ स्थितियों की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, "जो जानकारी माँगी गई थी वह पैसे के संबंध में थी कि जो पैसा ज़ब्त किया गया है उसे रोकने के लिए कोई आवश्यकता है या नहीं, तो सरकार ने हाईकोर्ट के फ़ैसले के आधार पर जानकारी भर दी है."
उन्होंने कहा, "क्वात्रोकी का कोई अपराध है या नहीं इस बारे में कोई क्लीन चिट देने का कोई सवाल ही नहीं है." अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल को ब्रिटेन भेजे जाने के औचित्य के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यह सामान्य सी प्रक्रिया है इसे लेकर सवाल उठाए जाने की ज़रुरत नहीं है. गृहराज्यमंत्री जायसवाल ने कहा कि सरकार की ओर से घोटालों की जाँच की जा रही है लेकिन ये उम्मीद करना ठीक नहीं है कि डेढ़ सालों में सभी घोटालों की जाँच पूरी हो जाएगी. फ़ोन टैपिंग श्रीप्रकाश जायसवाल ने फ़ोन टैपिंग के मामले में कहा, "फ़ोन टैपिंग के मामले से भारत सरकार का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है." उन्होंने फ़ोन टैपिंग का आरोप लगा रहे समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह को सलाह दी, "हम अमर सिंह जी से कहना चाहेंगे कि वे अपने दोस्त और दुश्मन को पहचानें कि कहीं इसके पीछे उनका कोई दोस्त तो नहीं है." उन्होंने अमर सिंह के इस आरोप का खंडन किया कि इस मामले से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कोई लेना देना है. गृहराज्यमंत्री ने कहा कि अमर सिंह एक बार आरोप लगाते हैं और दूसरी बार माफ़ी मांग लेते हैं. वे एक ओर कुछ कहते हैं और उनके नेता और कुछ कहते हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनेश्वर मिश्र के बयान का उदाहरण देते हुए जायसवाल ने कहा कि उन्होंने कह दिया है कि इस मामले से सोनिया गाँधी और मनमोहन सिंह का कोई लेना देना नहीं है.
श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि सरकार नई तकनीक से साथ बढ़ रहे अपराध से चिंतित है और क़ानून में आवश्यक संशोधन पर विचार कर रही है. एक श्रोता के सवाल के जवाब में कानपुर के कांग्रेस सांसद जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की हालत बेहद ख़राब है और इसका असर औद्योगिक निवेश पर भी हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार को कांग्रेस के समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक पार्टियों को सत्ता में आने से रोकने के लिए समर्थन दिया गया था लेकिन सरकार को बहुमत हासिल हो जाने के कारण उनके समर्थन का कोई औचित्य नहीं रह गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्वात्रोकी के ख़िलाफ़ सबूत नहीं: सरकार12 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सीबीआई की कार्यक्षमता पर सवाल13 जून, 2005 | भारत और पड़ोस बोफ़ोर्स मामले में हिंदुजा बंधु बरी31 मई, 2005 | भारत और पड़ोस इस चुनाव में भी 'बोफ़ोर्स' उछला09 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस पुलिस ने की अमर सिंह से पूछताछ13 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस फ़ोन टैपिंग पर अमर सिंह सुप्रीम कोर्ट में09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस मेरे फ़ोन टैप हो रहे हैं: मुलायम सिंह30 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||