BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 अप्रैल, 2004 को 16:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस चुनाव में भी 'बोफ़ोर्स' उछला

सोनिया गाँधी
भाजपा अब बोफ़ोर्स मामले में सोनिया गाँधी से जवाब माँग रही है
देर से ही सही इन चुनावों में भी बोफ़ोर्स का मामला फिर सामने आ गया है.

हमेशा की तरह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर चल रहा है.

इस बार मामला शुरु हुआ एक अख़बार 'एशियन एज' में प्रकाशित एक ख़बर से. इस अख़बार में दो दिनों से बोफ़ोर्स पर ख़बरें प्रकाशित हो रही हैं.

इस ख़बर का सार यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को बोफ़ोर्स सौदे के बारे में जानकारी है.

इस ख़बर से कुछ होता या नहीं प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कह दिया कि इस ख़बर में कुछ नई बाते हैं और सीबीआई इसकी जाँच कर सकती है.

इसके बाद भाजपा प्रवक्ता अरुण जेटली ने आठ सवाल पूछे और कहा कि सोनिया गाँधी को बताना चाहिए कि क्वात्रोकी से उनके परिवार के क्या रिश्ते हैं.

कांग्रेस का जवाब

कांग्रेस का कहना है कि अगर तेरह साल में सीबीआई ने कभी सोनिया गाँधी से पूछताछ की ज़रुरत नहीं समझी तो अब कैसे उनसे पूछताछ की जा सकती है.

पार्टी के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने भाजपा के सवालों को बिंदुवार नकारते हुए कहा कि इन सवालों को दिल्ली-हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है.

उन्होंने एक दूसरे अख़बार 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक ख़बर का हवाला देकर कहा है कि 'एशियन एज' की ख़बर में नया कुछ नहीं है और यह ख़बर एक्सप्रेस पाँच साल पहले ही प्रकाशित कर चुका है.

उनका कहना था कि प्रधानमंत्री सीबीआई को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

चुनावी मुद्दा

बोफ़ोर्स 1989 के बाद से ही चुनावी मुद्दा है और 'इंडिया शाइनिंग' और 'भारत उदय' के बावजूद एक बार फिर उभर आया है.

भाजपा का कहना है कि वह क़ानूनी सवालों में नहीं उलझना चाहती और वह राजनीतिक सवाल पूछ रही है.

अरूण जेटली का कहना है कि सोनिया गाँधी सार्वजनिक जीवन में हैं इसलिए उन्हें जवाब देना चाहिए.

दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि सोनिया गाँधी से जवाब माँगने से पहले भाजपा को आडवाणी से एके 47 बंदूक ख़रीदी के मामले में गिरफ़्तार करना चाहिए और तहलका, जूदेव मामलों के जवाब देने चाहिए.

हालांकि भाजपा प्रवक्ता जेटली इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दे पाए कि भाजपा तहलका और जूदेव आदि मामलों के बारें में क्या कर रही है.

लगता तो है कि यह आरोप-प्रत्यारोप अभी चलता रहेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>