|
परिवार के पाँच लोगो को ज़िंदा जलाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इलाहाबाद ज़िले के करेली में तीन बच्चों सहित एक परिवार के पाँच सदस्यों को ज़िंदा जला दिया गया है. एक बच्चा ही ज़िंदा बच सका है. पुलिस के अनुसार मामला एक परिवार के भीतर प्रेम प्रसंग का है. पुलिस के अनुसार घटना बुधवार को देर रात हुई जब दो लोगों ने मिट्टीतेल मकान पर उड़ेलकर आग लगा दी और घर का दरवाज़ा बाहर से बंद कर दिया. जिस व्यक्ति के घर में आग आग लगाई गई है उसका नाम मनोज निषाद बताया गया है. पुलिस ने बच गए बच्चे के बयान के आधार पर कहा है कि आग लगाने वाले दोनों लोग मनोज निषाद के भतीजे थे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने डीआईजी अखिलेश मेहरोत्रा के हवाले से कहा है कि मनोज निषाद का भतीजा महेंद्र उसकी बेटी से शादी करना चाहता था लेकिन निषाद ने अपनी बेटी की शादी कहीं और कर दी थी. पुलिस का कहना है कि इससे महेंद्र नाराज़ था और अपने भाई भैयालाल के साथ बुधवार की रात आकर आग लगा दी. घटना में मनोज निषाद, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई. | इससे जुड़ी ख़बरें बाल विवाह रोकने की 'सज़ा'11 मई, 2005 | भारत और पड़ोस पाँच बेटियों की हत्या के बाद ख़ुदकुशी17 मार्च, 2005 | भारत और पड़ोस पंचायत ने दिया अजीबोग़रीब फ़ैसला21 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस पाँच पैसे के जुर्माने को लेकर पाँच साल से झगड़े28 मई, 2004 | भारत और पड़ोस पंचायत के आदेश पर बलात्कार06 मई, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||