|
'भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध उचित नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान को तकनीक और उपकरण बेचने के मामले में दो भारतीय कंपनियों पर अमरीका की पाबंदी को भारत ने ग़लत बताया है. अमरीका ने कहा था कि इन कंपनियों ने ईरान को ऐसे उपकरण और तकनीक बेचे हैं जिनका इस्तेमाल रसायनिक और जैविक हथियार बनाने में हो सकता है. इस मामले में अमरीका ने नौ विदेश कंपनियों पर पाबंदी लगाई थी, जिनमें दो कंपनियाँ भारत की थी. बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने कहा, "इन दोनों कंपनियों ने भारत के किसी क़ानून का उल्लंघन नहीं किया था." हालाँकि नवतेज सरना ने यह बताने से इनकार कर दिया कि इन कंपनियों ने ईरान को क्या उपकरण या तकनीक बेचे थे. 'ख़िलाफ़ नहीं' अमरीका ने जिन दो भारतीय कंपनियों पर पाबंदी लगाई है, वे हैं- साबेरो ऑर्गेनिक्स और संध्या ऑर्गेनिक्स. दो भारतीय कंपनियों के अलावा चीन की छह कंपनियों और ऑस्ट्रिया की एक कंपनी पर अमरीका ने पाबंदी लगाई है. नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में नवतेज सरना ने कहा, "इन कंपनियों ने ईरान को रसायन बेचे थे. लेकिन शुरुआती आकलन ये है ऐसे रसायनों की बिक्री हमारे क़ानून और हमारी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता के ख़िलाफ़ नहीं है." उन्होंने कहा कि भारत सरकार सामूहिक विनाश के हथियारों के अप्रसार को लेकर प्रतिबद्ध है और देश में निर्यात नियंत्रण की कड़ी व्यवस्था है. अमरीका ने एक दिन पहले ही ईरान अप्रसार अधिनियम 2000 के तहत इन कंपनियों पर पाबंदी लगाई है. पाबंदी के बाद इन कंपनियों को अमरीका में व्यापार करने के लिए लाइसेंस नहीं मिलेगा और न ही ये कंपनियाँ अमरीकी सरकार के साथ ही व्यापार कर पाएँगी. | इससे जुड़ी ख़बरें विदेशी कंपनियों पर अमरीका की पाबंदी28 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ-ईरान दोबारा मिलने को राज़ी21 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना होलोकॉस्ट एक मिथक: अहमदीनेजाद14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इसराइल को यूरोप में जगह दे दो'08 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना ईरान बातचीत पर विचार के लिए तैयार25 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना तेल मंत्री बनाने के मंसूबे पर फिरा पानी23 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना परमाणु मामले पर ईरान को और समय21 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'ईरान का मामला संयुक्त राष्ट्र नहीं जाएगा' 21 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||