|
बस और ट्रक की टक्कर में 22 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात में एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक़ बस और ट्रक की टक्कर आमने-सामने से हुई. टक्कर के बाद बस में आग लग गई और ज़्यादातर लोगों की मौत जलने के कारण हुई. ये बस अहमदाबाद से मुंबई जा रही थी. ये हादसा भरूच के पास हुआ. भरूच के पुलिस प्रमुख जीएस मलिक ने बताया कि सभी 22 लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. उनका कहना था कि इस बस में प्रवेश और बाहर निकलने के लिए एक ही दरवाज़ा था और टक्कर से बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. लोग पीछे की तरफ़ भागे और आग में फंस गए. बस में फोम की सीटों और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग और भड़क उठी. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस बस में कुल 55 लोग सवार थे. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिलनाडु बस दुर्घटना में 77 शव बरामद 26 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बस दुर्घटना में तीस तीर्थयात्री मारे गए15 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस गोविंदा की पत्नी, बच्चे दुर्घटना में घायल16 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस दिल्ली में दुर्घटना, ग्यारह मज़दूरों की मौत25 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||