|
तमिलनाडु बस दुर्घटना में 77 शव बरामद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि तमिलनाडु में शुक्रवार को दो यात्री बसों के बाढ़ में बह जाने के बाद 77 शव बरामद हो गए हैं. अभी और शवों की खोज का काम चल रहा है और आशंका व्यक्त की जा रही है कि मरनेवालों की संख्या और बढ़ सकती है. माना जा रहा है कि मारे गए लोगों की संख्या 150 तक हो सकती है. तंजावुर ज़िले में हुई दुर्घटना में 50 शव और रामेश्वरम के पास हुई दुर्घटना के बाद 27 शव मिल गए हैं. पिछले एक सप्ताह से इस क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है और गाँवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. ऐसा माना जा रहा है कि तंजावुर ज़िले में जब बस नदी को पार कर रही थी कि उस वक्त ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा. ज़िला प्रशासन ने लोगों की तलाश में व्यापक अभियान छेड़ा है. एक अन्य घटना में तिरुच्चिरापल्ली से रामेश्वरम जा रही बस बाढ़ में बह गई. इस बस की तलाश में नौसेना के हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से राहत कार्यों में बाधा आई है. इस वर्ष तमिलनाडु में औसत से काफ़ी अधिक बारिश हुई है, पिछले कुछ सप्ताह में तेज़ बारिश के कारण लगभग अनेक लोग मारे जा चुके हैं और बड़े पैमाने पर फ़सलें तबाह हो गई हैं. राज्य के कई इलाक़ों में अब भी तेज़ बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से राज्य के लगभग 12 ज़िले प्रभावित हुए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिलनाडु में मृतक संख्या 150 हुई26 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तमिलनाडु में बाढ़ में दो बसें बहीं25 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तमिलनाडु में बाढ़ से हज़ारों विस्थापित08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस तूफ़ान की चेतावनी, हज़ारों विस्थापित28 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस बाढ़ से दक्षिण भारत में सौ की मौत27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||