BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तमिलनाडु में बाढ़ से हज़ारों विस्थापित
बारिश
मुख्यमंत्री जयललिता के अनुसार नागपट्टिनम में ही 77 हज़ार लोग राहत शिविरों में हैं
तमिलनाडु में भारी वर्षा के कारण आई बाढ़ से सैकड़ों गाँवों और उपजाऊ भूमि में पानी भर गया है और हज़ारों लोग विस्थापित हुए हैं.

पिछले महीने से हो रही बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है. राहत सामग्री बाँटने के लिए सरकार के स्थापित एक केंद्र में रविवार को हुई भगदड़ में छह महिलाओं की मौत हो गई.

राज्य की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने कहा है कि केवल नागपट्टिनम ज़िले में 77 हज़ार लोगों को 50 राहत शिविरों में पहुँचाया गया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि किसानों को भारी नुकसान हो सकता है.

कुड्डलूर ज़िले में एक बड़े बाँध के टूट जाने का ख़तरा बना हुआ है और यदि ऐसा हुआ तो कई शहरों के डूब जाने का आशंका है.

वहाँ के ज़िला प्रशासन के प्रमुख गगनदीन सिंह बेदी का कहना है कि स्थिति बहुत चिंताजनक है.

अक्तूबर में दक्षिण भारत के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक राज्यों में हुई भारी बारिश के कारण कम से कम सौ लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारी बारिश से बेहाल बंगलौर
27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
गुजरात में भारी बारिश से 15 की मौत
24 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आंध्र में बारिश और बाढ़ से 58 की मौत
21 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>