BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 नवंबर, 2005 को 16:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तमिलनाडु में बाढ़ में दो बसें बहीं
बारिश
राज्य में औसत से काफ़ी अधिक बारिश हुई है
तमिलनाडु में अचानक आई बाढ़ में दो यात्री बसों के बह जाने से कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

एक बस तमिलनाडु के तंजौर ज़िले आई अचानक बाढ़ में बह गई जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने फ़ौरन राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

अधिकारियों ने चेन्नई में बीबीसी के संवाददाता टीएन गोपालन को बताया है कि अब तक तीस से अधिक लाशें निकाली जा चुकी हैं.

यह दुर्घटना तब हुई जब एक खचाखच भरी बस के ड्राइवर ने एक पुलिया को पार करते वक़्त संतुलन खो दिया और बस तेज़ पानी की धार में जा गिरी.

पुलिस का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग बह गए होंगे और उनके जीवित होने की संभावना बहुत कम है.

शुक्रवार की सुबह तमिलनाडु के तिरूवदनाई में एक अन्य बस बाढ़ में बह गई जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई.

अधिकारियों का कहना है कि पानी में डूबी हुई बस को जब बाहर निकाला जाएगा तो मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

इस वर्ष तमिलनाडु में औसत से काफ़ी अधिक बारिश हुई है, पिछले कुछ सप्ताह में तेज़ बारिश के कारण लगभग 100 लोग मारे जा चुके हैं और बड़ी मात्रा में फ़सलें तबाह हो गई हैं.

राज्य के कई इलाक़ों में अब भी तेज़ बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारी बारिश से बेहाल बंगलौर
27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
गुजरात में भारी बारिश से 15 की मौत
24 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
आंध्र में बारिश और बाढ़ से 58 की मौत
21 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>