|
गोविंदा की पत्नी, बच्चे दुर्घटना में घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्म अभिनेता और काँग्रेस के सांसद गोविंदा की पत्नी और बच्चे अजमेर के पास एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. दुर्घटना में गोविंदा के सेक्रेटरी ऋषभ झा की मौत हो गई. हादसा जयपुर-अज़मेर रोड पर बागरू के निकट हुआ. गोविंदा की पत्नी सुनीता और उनके दो बच्चे अज़मेर जा रहे थे. लेकिन एक बच्चे को बचाने की कोशिश में उनकी गाड़ी सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई. गोविंदा की पत्नी सुनीता को सिर में चोट लगी है. उनकी बेटी नम्रता को चेहरे पर चोट लगी है जबकि उनके बेटे यश को मामूली चोट आई है. लेकिन इस दुर्घटना में ड्राइवर के साथ गाड़ी की अगली सीट पर बैठे उनके सेक्रेटरी ऋषभ झा की मौत हो गई. भावुक गोविंदा हादसे के बाद गोविंदा की पत्नी और बच्चों को जयपुर के सवाई माधोपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना की ख़बर लगते ही वहाँ बड़ी संख्या में लोग जुट गए. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी गोविंदा के परिवार का हाल जानने अस्पताल पहुँची. बाद में गोविंदा भी जयपुर पहुँचे और अपने परिवार के साथ मुंबई रवाना हो गया. जहाँ उनकी घायल पत्नी और बच्चों को लीलावती अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. जयपुर पहुँचे गोविंदा अपने निजी सचिव और मित्र ऋषभ का शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगे. उन्होंने वहाँ मौजूद लोगों से अपील की कि वे उनकी पत्नी और बच्चों के लिए दुआ करें. इस बीच पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||