BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 दिसंबर, 2005 को 13:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शहरों को बदलने की योजना
भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह कुछ चुने हुए शहरों में सुविधाओं के बेहतर ढाँचा तैयार करने के लिए अरबों रुपए की लागत वाली एक महत्वकांक्षी योजना शुरू करने की घोषणा की है.
भारत के प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह कुछ चुने हुए शहरों में सुविधाओं के बेहतर ढाँचा तैयार करने के लिए अरबों रुपए की लागत वाली एक महत्वकांक्षी योजना शुरू करने की घोषणा की है.

क़रीब दस खरब रुपए की लागत वाली इस योजना को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी विकास नवीनीकरण मिशन का नाम दिया गया है.

प्रधानमंत्री ने राजधानी दिल्ली में शनिवार को इस योजना की घोषणा करते हुए कहा, "शहरों के प्रशासन में हमारी एक मुख्य कमी ग़रीबों की ज़रूरतों पर ध्यान देने का अभाव रहा है."

"शहरों की बढ़ती आबादी के एक हिस्से को पीने के पानी की आपूर्ति, साफ़-सफ़ाई, आवास और सामाजिक सेवाओं जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं."

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय शहरों में अगर ग़रीबों को उनकी आय के अनुसार दायरे में ज़मीन ख़रीदने की सुविधा देने के लिए क़दम उठाए जाएँ तो उनके रहन-सहन में काफ़ी हद तक सुधार हो सकता है.

इस योजना को इस नज़रिए से भी देखा जा रहा है कि शहरों में सुविधाएँ बढ़ने के साथ ही नए पूंजी निवेश को आकर्षित किया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शहरी प्रशासन में सुधार की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि शहरों में बुनियादी ढाँचे में सुधार बेहद ज़रूरी है.

सात साल के दौरान इस योजना को एकीकृत रूप से लागू किया जाएगा जिसमें ख़ास ज़ोर आवास, साफ़-सफ़ाई और झुग्गी-झोपड़ियों में सुधार जैसी बुनियादी सेवाओं पर रहेगा.

इस योजना के तहत साठ शहरों का चेहरा बदला जाएगा और दस लाख से ज़्यादा आबादी वाले शहर इस योजना के दायरे में आएंगे.

इसके अलावा धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन के नज़रिए से महत्वपूर्ण शहरों को भी इस योजना के दायरे में रखा गया है.

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इससे पहले भी एक ग्रामीण रोज़गार योजना शुरू की है और इसे लागू करने के नज़रिए से देखा जाए तो यह दुनिया के सबसे बड़ी इस तरह की योजना है.

हालाँकि विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की महत्वकांक्षी योजनाएँ तभी कामयाब हो सकती हैं जब इनके लिए आवश्यक धन समय पर उपलब्ध हो और राज्य सरकारें भी इन्हें लागू करने में गंभीरता से काम लें.

इससे जुड़ी ख़बरें
गाँवों में एड्स फैलने पर चिंता
30 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
लहलहा रही है कर्ज़ की विषबेल
16 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
टिहरी में रुकी भागीरथी की धारा
01 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
रोज़गार गारंटी विधेयक पारित
23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>