|
कलाम भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम अपनी दोदिवसीय यात्रा पर भारत प्रशासित कश्मीर के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति कलाम भूकंप प्रभाविक इलाक़ों का दौरा कर रहे हैं. भारत प्रशासत कश्मीर में आठ अक्टूबर को आए भूकंप में लगभग दो हज़ार लोग मारे गए थे. श्रीनगर पहुंचने के कुछ देर बाद ही राष्ट्रपति कलाम भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित इलाक़े तंगधार रवाना हो गए. वो वहाँ राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे. राष्ट्रपति रविवार को भूकंप से बुरी तरह प्रभाविक एक अन्य इलाक़े उड़ी का दौरा करेंगे. उनका भूकंप के कारण अपने माता-पिता को खो देनेवाले बच्चों से मिलने का भी कार्यक्रम है. वो श्रीनगर के स्कूली बच्चों से भी मिलेंगे. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ( यूएनएचसीआर ) के प्रमुख ने कहा है कि दक्षिण एशिया में आए भूकंप में बचे हुए उन लोगों की तुरंत मदद करने की ज़रुरत है जो पहाड़ी इलाक़ों में रहे हैं. यूएनएचसीआर प्रमुख अंटोनियो गुटर्स ने अधिकारियों से कहा है कि वो उन हज़ारों शरणार्थियों के लिए तैयार रहें जो भयंकर ठंड से बचने के लिए मैदानी इलाक़ों में आएँगे. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान में भूकंप में कम-से-कम 73 हज़ार लोगों की मौत हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मृतकों की संख्या 87 हज़ार के पार'08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस टीकाकरण अभियान तेज़ हुआ12 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भूकंप पीड़ितों के लिए मदद की गुहार17 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा पार करने का सिलसिला शुरु19 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भूकंप प्रभावितों की स्थिति पर चिंता24 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||