|
'हंगामा दुर्भाग्यपूर्ण, बहस को तैयार' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वोल्कर रिपोर्ट को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया है. इसकी वजह से दोनों सदनों की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी. विपक्षी सदस्य नटवर सिंह से मंत्री पद और सोनिया गाँधी से नेशनल एडवाइज़री काउंसिल के चेयरपर्सन के पद से इस्तीफ़े की मांग कर रहे थे. लेकिन इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार वोल्कर रिपोर्ट पर बहस करने को तैयार है. इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में घोटाले के मामले में पॉल वोल्कर की रिपोर्ट में भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह और कांग्रेस पार्टी को भी कथित रुप से पैसे दिए जाने का ज़िक्र किया गया है. इसके बाद हालांकि नटवर सिंह ने विदेश मंत्री का पद छोड़ दिया है लेकिन वे बिना विभाग के मंत्री बने हुए हैं. लोकसभा में हंगामे के बाद लोकसभा की बैठक पहले आधे घंटे के लिए स्थगित की गई फिर बैठक शुरु हुई लेकिन शोर शराबे के बीच बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. इसी तरह राज्यसभा की बैठक पहले तो 45 मिनट के लिए स्थगित हुई फिर पूरे दिन के लिए. अगली बैठक शुक्रवार को होगी लेकिन जैसे कि विपक्ष के तेवर दिख रहे हैं आने वाले दिनों में भी इस विषय पर हंगामे के ही आसार हैं. आज और अभी मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार वोल्कर रिपोर्ट पर 'आज और अभी' बहस करवाने के लिए तैयार है. मीडिया के लिए जारी एक बयान में प्रधानमंत्री ने दोनों सदनों में हंगामे और कार्रवाई न चल पाने को दुर्भाग्यपूर्ण ठहराया है. सरकार की ओर से पहले भी कहा गया था कि वह वोल्कर समिति की रिपोर्ट पर हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष फ़िलहाल इसके लिए तैयार नहीं दिखता. | इससे जुड़ी ख़बरें जयपाल से छिना सूचना प्रसारण मंत्रालय18 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार में कई दिग्गज गिरे मुँह के बल22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस ईरान पर सरकार और वामदल एकमत21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मामले की तह तक जाएँगे: प्रधानमंत्री 08 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर मामले की न्यायिक जाँच घोषित07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर पर गिरी गाज, विदेश मंत्रालय छिना07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस मुस्लिम आरक्षण पर रोक लगी07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर रिपोर्ट पर फ़ैसला जल्द: सरकार03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||