BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 नवंबर, 2005 को 12:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नटवर सिंह प्रधानमंत्री से मिले
नटवर सिंह, विदेशमंत्री- भारत
वोल्कर समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कार्यक्रम से कांग्रेस और विदेश मंत्री नटवर सिंह को आर्थिक लाभ पहुँचा है.
भारत के विदेशमंत्री नटवर सिंह ने रविवार दोपहर प्रधानमंत्री से उनके निवास पर मुलाकात की.

बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए विदेशमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से उनकी बातचीत हुई जिसमें वोल्कर कमेटी की रिपोर्ट और भारत की विदेश नीति पर चर्चा की गई.

हालांकि वो अपने पद से इस्तीफ़ा देंगे या नहीं या फिर क्या उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से इस्तीफ़ा देने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे सवालों पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.

इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नारायणन भी मौजूद थे.

इससे पहले प्रधानमंत्री निवास पर केंद्र सरकार की एक उच्चस्तरीय बैठक भी हुई जिसमें यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृहमंत्री शिवराज पाटिल, वित्तमंत्री पी चिदंबरम, मानव संसाधन एवं विकासमंत्री अर्जुन सिंह और क़ानून मंत्री हंसराज भरद्वाज सहित कई वरिष्ठ मंत्री उपस्थित थे.

इराक़ में 'तेल के बदले अनाज कार्यक्रम' की जाँच करने वाली वोल्कर समिति की रिपोर्ट में विदेश मंत्री नटवर सिंह के नाम आने के बाद से यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

ग़ौरतलब है कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को घोषणा की थी कि इराक़ में 'तेल के बदले अनाज कार्यक्रम' की जाँच करने वाली वोल्कर समिति की रिपोर्ट में विदेश मंत्री नटवर सिंह के नाम लिए जाने को लेकर वह गंभीर है.

वोल्कर समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कार्यक्रम से कांग्रेस और विदेश मंत्री नटवर सिंह को आर्थिक लाभ पहुँचा है.

संयुक्त राष्ट्र ने 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की जाँच करने के लिए वोल्कर समिति का गठन किया था जिसमें दो हज़ार से ज़्यादा विदेशी कंपनियों पर सद्दाम हुसैन की सरकार को अवैध भुगतान करने का आरोप लगाया है.

घेराव

उधर विपक्ष ने इस मामले को और ज़ोर देना शुरू कर दिया है.

भाजपा प्रवक्ता अऱुण जेटली में दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मामले की जाँच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वोल्कर मामले पर दोहरे मापदंड अपना रही है.

 नटवर सिंह को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए और सरकार को उन्हें तबतक मंत्रिमंडल से बाहर रखना चाहिए, जबतक की जाँच पूरी नहीं हो जाती.
अरुण जेटली, प्रवक्ता-भाजपा.

तहलका मामले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि फ़ुकन आयोग की जाँच को केंद्र सरकार ने सीबीआई को सौंप दिया तो फिर इस मामले में सीबीआई से जाँच कराने में सरकार क्यों कतरा रही है.

उन्होंने कहा कि तहलका मामले में तो सारे सबूत देश के अंदर ही थे फिर भी इसे सीबीआई को सौंपा गया जबकि वोल्कर कमेटी के मामले में सारे सबूत देश के बाहर हैं. इसके बावजूद इसे सीबीआई को क्यों नहीं सौंपा जा रहा है.

तमाम कानूनी प्रावधानों का हवाला देते हुए अरुण जेटली ने कहा कि इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं, उनके ख़िलाफ़ तमाम आपराधिक मामले बनते हैं.

उन्होंने कहा कि विदेशमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा दे देना चाहिए और सरकार को चाहिए कि उन्हें तब तक मंत्रिमंडल से बाहर रखें, जबतक जाँच पूरी नहीं हो जाती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
वामपंथी नटवर के समर्थन में आए
04 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा ने नटवर को हटाने की माँग की
03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'नटवर के ख़िलाफ़ सीबीआई जाँच नहीं'
30 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>