|
'तीन स्थानों पर ही नियंत्रण रेखा खुलेगी' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा को तीन स्थानों पर ही खोला जाएगा. इसके पहले भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए कश्मीर में सात नवंबर से नियंत्रण रेखा खोलने पर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच सहमति हो गई थी. इस संबंध में पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी जिसमें भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा को पाँच जगह से खोलने पर सहमत हो गई थी. बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी के अनुसार भारतीय सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सात नवंबर को तीन स्थानों पर ही नियंत्रण रेखा खोलना संभव हो पाएगा. बाकी के दो स्थान बाद में खोले जाएंगे.
नियंत्रण रेखा पुँछ-रावलकोट, उड़ी-चकोटी, तीतवाल-नौसेरी पर खोली जाएगी. बाद में हाजीपुर-उड़ी और तत्तापानी-मेंधार दो अन्य स्थानों पर नियंत्रण रेखा को खोला जाएगा. अधिकारियों का कहना इन दो स्थानों पर नियंत्रण रेखा खोलने में तीन-चार दिन का और समय लगेगा. अधिकारियों का कहना है कि नियंत्रण रेखा पार करने के लिए वही नियम लागू होंगे जो श्रीनगर-मुज़फ़्फ़राबाद बस सेवा के लिए लागू किए गए हैं. शुरुआत में प्रशासन लोगों को सात दिनों तक रहने की अनुमति देगा जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है. इन केंद्रों से दोनों ओर राहत सामग्री भेजी जा सकेगी लेकिन सड़कों को हुए नुक़सान के कारण लोग पैदल जा सकेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें राहत कार्यों पर पैसे की कमी की मार28 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस भारत ढाई करोड़ डॉलर की सहायता देगा27 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस सिखों का दल मदद करने पहुँचा 26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा खुलने का लोगों को इंतज़ार25 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा के पास राहत शिविर तैयार24 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा खोलने का प्रस्ताव22 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||