|
प्याज़ ने रुलाया, पर भट्टी ने हँसाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्याज़ की बढ़ती क़ीमतें जहाँ भारत में आम लोगों को रुला रहीं हैं, वहीं हास्य कलाकार जसपाल भट्टी ने पंजाब और हरियाणा की राजधान चंडीगढ़ में प्याज़ की क़ीमतों पर अपने तरीक़े से व्यंग्यात्मक टिप्पणी करके लोगों को हँसाने की कोशिश की. चंडीगड़ की सड़कों पर अपने तरह के विशेष विरोध प्रदर्शन में जसपाल भट्टी ने घोषणा की कि वे अपनी नयी टेलीफ़िल्म के कलाकारों को वेतन की जगह प्याज़ दे रहे हैं. सेक्टर 34 के एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में जसपाल भट्टी को उनके ख़ास अंदाज़ में देखने के लिए अच्छी-ख़ासी भीड़ जुटी. जसपाल भट्टी के साथ चंडीगढ़ के 'नॉनसेन्स क्लब' के उनके पुराने साथी भी मौजूद थे. जसपाल भट्टी ने घोषणा की कि उन्होंने अपने नई टेलीफ़िल्म जीजाजी के लिए अपने कलाकारों को नकद पैसे की जगह प्याज़ देने का फ़ैसला किया है. बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के बीच जसपाल भट्टी ने अपना वादा पूरा करते हुए कलाकारों को प्याज़ के थैले सौंपे. तालियाँ प्याज़ की क़ीमतों से परेशान लोगों को ज़रूर इससे हँसी के कुछ क्षण मिले और उन्होंने तालियाँ बजाकर जसपाल भट्टी की घोषणा का स्वागत किया. कई टीवी सीरियल और फ़िल्मों में अपनी हास्य भूमिका से लोगों को हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देने वाले जसपाल भट्टी आम लोगों से जुड़े मुद्दों को लेकर कई बार सड़क पर उतरे हैं. एक बार तो संसदीय चुनाव के समय उन्होंने कई राजनेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच 'हवाला पार्टी' का गठन किया था तो पिछले संसदीय चुनाव में फ़ील गुड पार्टी बनाई थी. पिछले महीने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद भी जसपाल भट्टी अपने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में पेट्रोल और डीज़ल लोन की पेशकश के साथ सड़क पर उतरे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||