BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आतंकवाद-मादक पदार्थों पर चर्चा हुई
 दाऊद इब्राहिम
भारत का कहना है कि दाऊद पाकिस्तान में हैं जबकि पाकिस्तान इसका खंडन करता है
भारत और पाकिस्तान के बीच गृह सचिव स्तर पर पहले दिन आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी के मुद्दे पर चर्चा हुई है.

बातचीत मंगलवार को भी होगी और इसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया जाएगा.

अधिकारियों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के गृह सचिव को दाऊद इब्राहिम सहित 20 लोगों की सूची दी है. भारत चाहता है कि इन लोगों को पाकिस्तान भारत को सौंप दे.

भारत और पाकिस्तान के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता पिछले वर्ष अगस्त महीने में इस्लामाबाद में हुई थी.

दिल्ली में पहले दिन की बातचीत के बाद भारत के गृह सचिव वीके दुग्गल और पाकिस्तान के गृह सचिव सैयद कमाल शाह ने पत्रकारों से कहा कि इस चर्चा से वे संतुष्ट हैं.

वार्ता में माफ़िया सरगना दाऊद इब्राहिम के प्रत्यर्पण सहित आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी पर विस्तार से बातचीत हुई है.

हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि दाऊद इब्राहिम और दूसरे वांछित लोगों का प्रत्यार्पण आसान नहीं होगा क्योंकि इससे बदले हुए माहौल के बावजूद बड़े राजनीतिक मुद्दे जुड़े हुए हैं.

मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में भारत ने अपना पक्ष रखा है.

दोनों देशों ने इस मुद्दे पर सहमति के संकेत दिए हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी का पैसा ही आख़िरकार आतंकवाद में लगता है.

भारत ने इस संबंध में एक प्रस्ताव पक्ष बनाकर पाकिस्तान को दिया था.

वीके दुग्गल ने बातचीत से पहले बीबीसी से कहा था, "आम तौर पर दोनों देशों के बीच माहौल सकारात्मक है, राष्ट्रपति मुशर्रफ़ और मनमोहन सिंह के बीच अप्रैल में हुई बातचीत में भी इन मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई थी इसलिए उम्मीद है कि अच्छा ही परिणाम निकलेगा."

पहले दिन की बातचीत के बाद पाकिस्तान के गृह सचिव कमाल शाह ने भारत के गृहमंत्री शिवराज पाटिल से भी मुलाक़ात की है.

दाऊद इब्राहिम

भारत काफ़ी लंबे समय से माँग करता रहा है कि माफ़िया सरगना दाऊद इब्राहिम को उसे सौंप दिया जाए क्योंकि आतंकवाद और कई आपराधिक मामलों में भारतीय पुलिस को उनकी तलाश है.

भारत का कहना है कि मुंबई बम कांड के मुख्य अभियुक्त दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में रह रहे हैं जबकि पाकिस्तान इसे मानने से इनकार करता रहा है.

पिछले दिनों दाऊद इब्राहिम की बेटी की शादी पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी जावेद मियाँदाद से हुई है जिससे भारत सरकार का दावा और पुख़्ता हुआ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>