|
मोदी की सराहना की आडवाणी ने | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की सराहना कर एक तरह से पार्टी असंतुष्टों को साफ़ संदेश दे दिया है. पिछले कुछ अर्से से भाजपा में राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर कई नेता नरेंद्र मोदी को हटाए जाने की माँग करते रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता मदनलाल खुराना ने तो इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष आडवाणी को एक चिट्ठी ही लिख डाली जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया. खुराना ने अपने पत्र में नरेंद्र मोदी को हटाने की माँग तो की ही थी, आडवाणी के नेतृत्व पर सवाल भी उठाया था. लेकिन जिस दिन खुराना को निलंबित किया गया उसी दिन पार्टी अध्यक्ष आडवाणी ना केवल नरेंद्र मोदी के साथ नज़र आए बल्कि उन्होंने मोदी की सराहना भी की. अहमदाबाद में आडवाणी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. आडवाणी ने कहा,"1997 में भाजपा ने कहा था कि स्वराज ही नहीं सुराज भी आना चाहिए..और अगर कोई प्रदेश इस बारे में गर्व कर सकता है तो वह गुजरात है." लालकृष्ण आडवाणी गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ नेता केशुभाई पटेल से मुलाक़ात करनेवाले हैं जिन्हें मोदी विरोध गुट का अगुआ समझा जाता है. वैसे अहमदाबाद से बीबीसी संवाददाता राजीव खन्ना के अनुसार मोदी विरोधी गुट ये कह रहा हैं कि नरेंद्र मोदी को हटाए जाने की उनकी माँग को मदनलाल खुराना के निलंबन से जोड़कर नही देखा जाना चाहिए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||