|
श्रीनगर में समारोह स्थल के पास धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य स्थल बख्शी स्टेडियम के बाहर एक विस्फोट हुआ है. ये विस्फोट स्वतंत्रता दिवस समारोह के लगभग एक घंटे पहले हुआ. हालांकि किसी के हताहत होने या नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है. इस हमले को किसने अंज़ाम दिया, इसको लेकर भ्रम है. बीबीसी के श्रीनगर संवाददाता को एक आया जिसमें अपने आपको हिज़बुल मुजाहिदीन के प्रवक्ता बतानेवाले शख्स ने इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली. दूसरी ओर दो चरमपंथी गुटों, अल-मंसूरियन और इस्लामिक फ्रंट ने भी इसकी ज़िम्मेदारी ली है और कहा कि दो रॉकेट बमों से ये विस्फोट किया गया. इधर अलगाववादियों ने स्वतंत्रता दिवस को 'काले दिवस' के रूप में मनाने और बंद रखने का आह्वान किया है. स्टेडियम में मौजूद मीडिया के लोगों के अनुसार इस विस्फोट के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने आए लगभग 400 स्कूली बच्चों में भगदड़ मच गई. अनेक बच्चे रोने लगे और उन्होंने वापस जाने की इच्छा जताई. यह विस्फोट जम्मू कश्मीर में की गई भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हुआ. स्टेडियम के आसपास हज़ारों पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. पिछले तीन दिनों से बख्शी स्टेडियम के आसपास स्थित घरों और दुकानों की तलाशी का अभियान चलाया जा रहा था. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ऐसी सूचनाएँ मिलीं थीं कि चरमपंथी स्वतंत्रता दिवस समारोह के पहले कार बम विस्फोट कर सकते हैं. पुलिस का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास चरमपंथियों की गतिविधियाँ बढ़ जाती हैं. हालांकि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||