BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 अगस्त, 2005 को 12:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय पकवान का इतिहास सदियों पुराना

भारतीय पकवान
भारतीय पकवान का इतिहास काफ़ी पुराना है
भारतीय पकवानों का इतिहास उनके स्वाद ही की तरह रंगबिरंगा और अनूठा है.

भारतीय पकवानों की ख़ास बात है उनमें इस्तेमाल होने वाले मसाले, जिन्होंने दुनिया भर में उसे ख्याति दी है.

इन्हीं मसालों के पीछे-पीछे कई विदेशी ताक़तें भी भारत आईं. भारत के मसालों का विवरण 629 ई. में चीनी सैलानी ह्यु सांग के सफ़रनामे और 1298 की मार्को पोलो की रचनाओं में भी मिलता है.

देश के उत्तर में स्थित ख़ैबर दर्रे से होकर कई क़बीलों, पर्यटकों और व्यापारियों ने भारत में प्रवेश किया और अपने साथ खाना बनाने की अपनी विशेष कला भी साथ लाए, इस से भारतीय खाने और पकवानों के विकास पर काफ़ी गहरा प्रभाव पड़ा.

भारत पर कई शताब्दी तक राज करने वाले मुग़लों ने भी ख़ैबर दर्रे से होकर ही भारत में प्रवेश किया था. मुग़ल पकवान अब भी भारत समेत विश्व भर में अत्याधिक लोकप्रिय हैं.

भारतीय मसाले

पश्चिमी भारत पर प्राचीन फ़ारस वालों का काफ़ी प्रभाव रहा जो अपने देश के धार्मिक पक्षपात से भाग कर भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात पहुँचे, यहां उन्हें पारसी कह कर बुलाया गया, भारतीय खाने और पकवानों पर उनका बड़ा गहरा प्रभाव है.

इस के अलावा पुर्तगालियों ने मसालों और अन्य बहुमूल्य चीज़ों की खोज में भारत का रुख़ किया और देश के पश्चिमी घाट पर अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया. उन्होंने गोवा पर वर्षों तक शासन किया और उस क्षेत्र के रंगबिरंगे पकवानों में अब भी पुर्तगाली पकवानों की झलक दिखती है.

मसाले
भारतीय पकवान की ख़ास चीज़ हैं उसके मसाले

इस के विपरीत देश के पूर्वी क्षेत्र के पकवान बिलकुल ही अलग हैं. यहाँ खाना बनाने के तरीक़े तिब्बती शैली से प्रभावित हैं.

इस के अलावा ख़ास ऐंग्लो-इंडियन पकवानों की झलक भी यहां मिलती है, जो कि उस काल की निशानी है जब कोलकता ब्रितानी राज की राजधानी थी. फिर भी इस इलाक़े रे क्षेत्रीय पकवान बंगाली हैं, जिस की एक अलग ही बात है.

दक्षिण भारत के पकवानों में बहुत स्पष्ट क्षेत्री. रंग दिखता है. आंध्र प्रदेश, तामिलनाडु, कर्नाटक और केरल, इन सभी राज्यों के पकवानों की अपनी अलग पहचान और विशेषताएँ हैं.

सदियों पुराने अपने इतिहास में भारत ने कई धर्मों और संस्कृतियों को अपना हिस्सा बनाया है. हर धार्मिक पंथ और बिरादरी का खाना बनाने का अपना विशेष तरीक़ा है.

अलग-अलग क्षेत्र

भारत के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों का मतलब है कि देश के इन क्षेत्रों का मौसम बिलकुल भिन्न होता है और इस कारण वहाँ उगने वाली फ़स्लें और परिणामस्वरूप वहां बनने वाला खाना भी अलग होता है.

अगर सोचा जाए तो इस में आश्चर्य की कोई बात नहीं है कि भारत जैसे विशाल और अलग-अलग रीति रिवाज वाले देश के पकवानों में भी उसकी झलक दिखाई देती है.

भारतीय खाने में इतने विभिन्न आयाम हैं कि बयान करना मुश्किल हो जाता है.

विभिन्न क्षेत्रों में तरह-तरह के पकवान सब से बढ़ कर भारत के लोगों के इतिहास और उनकी संस्कृति को परिदृश्य करते हैं.

भारतीय पकवान
विदेशों में भी लोकप्रिय है भारतीय खाना

अलग-अलग क्षेत्रों में बनने वाले विभिन्न पकवानों के पीछे एक ऐसी चीज़ ज़रूर है जो इन सब को एक ही धागे में बांधती है, और वह है भारत के मसाले.

यह मसाले ही तो हैं जो भारतीय खाने को, चोहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, दिलकश रंग, स्वाद और सुगंध प्रदान करते हैं. मसालों का प्रयोग भी एक कला है, जो भारतीय पकवानों को अनूठा बनाता है.

आज कल की दुनिया में भारतीय पकवानों को विश्व स्तर पर सराहा जा रहा है.

भारत में जब इतने प्रकार के पकवान बनते हैं तो आप अनुमान लगा ही सकते हैं कि भारत से बाहर निकल कर भारतीय पकवानों ने कितने रूप धारण किए होंगे.

दुनिया भर में भारत के खाने नए और अलग अलग ढंग से बनाए जा रहे हैं.

घरों में बनाए जाने के साथ साथ भारतीय खाना अब यूरोप, अमरीका, कनाडा, आस्ट्रेलिया, अफ़्रीका और अन्य कई देशों के सुपर-मार्केट में भी उपलब्ध है.

पिछले कुछ वर्षों में मसालों के व्यापार में काफी बढ़ौतरी हुई है.

भारत लगभग पांच टन मसाले का आयात करता है जिसकी क़ीमत लगभग 1500 मिलियन अमरीकी डालर है.

(मृदुला बालजीकर का जन्म भारत के पूर्वी राज्य असम में हुआ. मृदुला ब्रिटेन में रहती हैं और भारतीय पकवानों पर लगभग एक दर्जन पुस्तकें लिख चुकी हैं. इसके अलावा वह व्यंजन कक्षाएँ भी चलाती हैं).

66ब्रिटेन में भारतीय रेस्तरां
ब्रिटेन के भारतीय रेस्तरां स्थानीय लोगों में भी खूब लोकप्रिय हैं.
66फ्रांस में भारतीय ज़ायक़ा
भारतीय संस्कृति और व्यंजनों का लुत्फ़ उठाना तो पेरिस में बेहतरीन मौक़ा है.
66स्लो फ़ूड भारत में भी
फ़ास्ट फ़ूड के जवाब में शुरु हुआ स्लो फ़ूड अब भारत भी पहुँच गया है.
66रंग बदलता डोसा
डोसा अब दक्षिण भारतीय व्यंजन नहीं बचा. इसका रंग रुप बहुत बदल गया है.
66भारतीय फ़ास्ट-फ़ूड
अमरीका में भारतीय फ़ास्ट-फ़ूड का धंधा काफ़ी आकर्षक बनता जा रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>