BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 अगस्त, 2005 को 14:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दाग़ी मंत्रियों पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल
सर्वोच्च न्यायालय
हाल ही में असम के एक क़ानून को रद्द किए जाने पर भी विवाद खड़ा हुआ था
सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या उसे संविधान की भावना के संबंध में दाग़ी मंत्रियों से जुड़ी याचिका की सुनवाई करनी चाहिए?

मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी सहित तीन न्यायाधीशों के एक पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह सवाल उठाया है.

सर्वोच्च न्यायालय ने पूछा है कि सुशासन या स्वच्छ प्रशासन क्या है यह किसे तय करना चाहिए.

सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल हीरेन बैनर्जी ने कहा कि ये प्रधानमंत्री का अधिकार क्षेत्र है कि वे किसे मंत्रिमंडल में शामिल करें किसे नहीं.

उनका कहना था कि इस पर न्यायालयों को टिप्पणी का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए.

हीरेन बैनर्जी ने कहा कि यदि इस मामले में और बहस होती है तो लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परम्पराओं को आघात पहुँचेगा.

विवाद

वैसे भारत में यह पुरानी बहस रही है कि आख़िर संविधान की मूल भावना को बनाए रखने की प्रक्रिया में विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को अपने अपने कार्यक्षेत्र में किस हद तक रहना चाहिए.

 यदि बिना फ़ैसला दिए यदि न्यायालय यह उम्मीद करती है कि बिना अपराध साबित हुए लोगों को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए तो यह ग़लत है
प्रशांत भूषण, वरिष्ठ अधिवक्ता

संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप का कहना था, "यदि कार्यपालिका अपनी ज़िम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभा रही है तो उसमें न्यायपालिका के दखल को ग़लत नहीं ठहराया जा सकता."

लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण की राय इस मामले में कुछ अलग थी. बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि दाग़ी मंत्रियों को लेकर जो कुछ भी समस्या है वह न्यायालय को लेकर ही है क्योंकि न्यायालय समय पर मामले निपटा नहीं पा रही है.

उनका कहना था, "यदि बिना फ़ैसला दिए यदि न्यायालय यह उम्मीद करती है कि बिना अपराध साबित हुए लोगों को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए तो यह ग़लत है."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>