BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 जून, 2004 को 15:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मंत्रियों को नहीं हटाया जाएगा-मनमोहन
मंत्रिपरिषद के सदस्य
मनमोहन सिंह के मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्यों पर विपक्ष को एतराज़ है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आपराधिक मामलों में फँसे मंत्रियों को हटाने से साफ़ इनकार कर दिया है.

उनका कहना है कि ऐसी माँग करने वाले विपक्षी गठबंधन एनडीए की पिछली सरकार में भी कई मंत्री थे जिनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामलों में चार्जशीट दायर की गई थी.

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित पद्म सम्मान समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसे लोग मंत्री हैं जिनके ख़िलाफ़ आरोपपत्र दाख़िल किए गए हैं, अब विपक्ष अलग-अलग लोगों के लिए बीच अंतर दिखाने की कोशिश कर रहा है जो सही नहीं है."

 यह कोई पहली बार नहीं है कि ऐसे लोग मंत्री हैं जिनके ख़िलाफ़ आरोपपत्र दाख़िल किए गए हैं, अब विपक्ष अलग-अलग लोगों के लिए बीच अंतर दिखाने की कोशिश कर रहा है जो सही नहीं है
मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री ने 'दाग़ी' कहे जा रहे इन मंत्रियों को लेकर संसद में बाधा उत्पन्न करने के विपक्ष के क़दम के बारे में कहा, "मैं उम्मीद करता हूँ कि लोग बेहतर व्यवहार करेंगे और संसद व्यवस्थित तरीक़े से काम कर सकेगी."

मनमोहन सिंह ने स्वीकार किया कि 'गठबंधन की राजनीति की कुछ सीमाएँ और शर्तें' होती हैं, उन्होंने कहा, "जनादेश की अनदेखी नहीं की जा सकती, चुने हुए लोग देश की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं."

प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं नाराज़ नहीं हूँ, मैं सांसदों से अपील करता हूँ कि वे संसद की गरिमा को बनाए रखें."

विधेयक

आतंकवाद निरोधक क़ानून 'पोटा' को समाप्त करने के बारे में सवाल पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि "सही समय पर क़दम उठाया जाएगा."

लंबे समय से लटके पड़े महिला आरक्षण विधेयक के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा, "हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन हमें व्यापक सहमति तैयार करनी होगी."

जम्मू-कश्मीर में हिंसा के नए दौर के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि "कुछ तत्व ऐसे हैं जो भारत और पाकिस्तान की बातचीत होने पर भ्रम फैलाना चाहते हैं."

एनडीए की सरकार के दौरान नियुक्त किए गए राज्यपालों को हटाए जाने के बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>