|
अंडमान निकोबार के पास भूकंप के झटके | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र निकोबार द्वीप समूह से 75 किलोमीटर दूर मीसा नामक स्थान पर है. अधिकारियों के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता पर 7.2 मापी गई है और अभी तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. अमरीकी भूगर्भ विभाग ने भी भूकंप की पुष्टि कर दी है और कहा है कि इसके झटके मद्रास और थाईलैंड के फुकेत प्रायद्वीप तक महसूस किए गए हैं. थाईलैंड ने सूनामी की चेतावनी जारी कर दी थी लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया. पिछले साल दिसंबर महीने के बाद यह दूसरा मौका है जब थाईलैंड के अधिकारियों ने ऐसी चेतावनी जारी की है. हालांकि अमरीकी भूगर्भ विभाग के वेबर्ली पर्सन ने कहा है कि इस भूकंप से सूनामी लहरें उठने की संभावना कम ही है. उधर अंडमान के लेफ्टिनेंट गवर्नर राम कापसे ने बीबीसी को बताया कि यह भूकंप नौ बजकर 12 मिनट पर निकोबार द्वीप समूह से 70 किलोमीटर दूर महसूस किया गया. कापसे ने बताया कि जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है और न ही सूनामी जैसी किसी स्थिति के आसार ही हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या लोगों में चिंता है तो उन्होंने कहा कि प्रशासन सतर्क है और लोगों में शांति है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मामलों के मंत्री कपिल सिब्बल ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि इस भूकंप से सूनामी का कोई खतरा नहीं है और न ही जान माल के किसी बड़े नुकसान की ही सूचना है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर महीने मे आए भूकंप और उसके बाद सूनामी लहरों ने अंडमान प्रायद्वीप में भी भारी तबाही मचाई थी. अभी भी यहां पिछले साल हुई बर्बादी का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||