BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 06 जुलाई, 2005 को 06:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अयोध्या में नेताओं-अफ़सरों का जमघट
शिवराज पाटिल
गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने भी घटनास्थल का दौरा किया
विवादित बाबरी मस्जिद-राम मंदिर परिसर पर हुए हमले के एक दिन बाद अयोध्या में दिन भर राजनीतिक नेताओं और अफ़सरों का जमघट लगा रहा.

हालांकि वहाँ शांति है लेकिन एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है.

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, एनडीए के संयोजक जॉर्ज फ़र्नांडिस और भाजपा नेताओं विनय कटियार, कलराज मिश्र ने जहाँ अयोध्या के घटनास्थल का दौरा कर लिया है वहीं केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल भी वहाँ पहुँचे.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और कई वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने अयोध्या का दौरा किया है.

सबसे पहले राज्यपाल टीवी राजेश्वरराव ने परिसर का दौरा किया.

राज्यपाल राव ने उस जगह को देखा जहाँ चरमपंथियों ने विस्फोट किया और लोहे के घेरे में छेद बनाकर वहाँ से परिसर में प्रवेश किया.

उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक की और इसके बाद कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं हुई.

'तमाशा ठीक नहीं'

एनडीए के संयोजक जॉर्ज फ़र्नांडिस ने विवादित परिसर में हुए हमले का जायज़ा लेने और सुरक्षा अधिकारियों से चर्चा करने के बाद कहा कि सुरक्षा बलों ने शानदार काम किया है जिसके लिए उन्हें बधाई देना चाहिए.

 इसका तमाशा बनाना ठीक नहीं है. ये आतंकवाद का मामला है और इससे सभी को मिलकर निपटना चाहिए
जॉर्ज फ़र्नांडिस

उन्होंने कहा, "यह हमला कोई नई चीज़ नहीं है और ऐसा पहले भी कई बार हुआ है. हमलावर जिस तरह की तैयारियों के साथ आए थे उसमें उन्हें रोकना संभव नहीं था."

जॉर्ज फ़र्नांडिस ने कहा, "इसका तमाशा बनाना ठीक नहीं है. ये आतंकवाद का मामला है और इससे सभी को मिलकर निपटना चाहिए."

उनका कहना था कि इस हमले की वजह भारत पाकिस्तान की शांति प्रक्रिया में बाधा पहुँचाना भी हो सकता है.

जॉर्ज फ़र्नांडिस के अलावा भाजपा नेता विनय कटियार और कलराज मिश्र ने अयोध्या में घटनास्थल का दौरा किया.

पहचान नहीं

घटनास्थल का दौरा करने के लिए बुधवार को कई सुरक्षा अधिकारियों ने दौरा किया.

जॉर्ज फ़र्नांडिस
फर्नांडिस ने कहा कि घटना को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए

सुरक्षा अधिकारियों ने चरमपंथियों से बरामद हथगोलों और विस्फोटकों में विस्फोट करके परीक्षण किया है और उसकी ताक़त का अंदाज़ा लगाने की कोशिश की.

घटनास्थल का दौरा करने आए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि अभी तक हमलावरों की कोई पहचान नहीं हो पाई है.

बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तैयारी से वे आए थे उसको देखकर लगता है कि भारत का कोई संगठन इतना ताक़तवर नहीं है, इसलिए लगता कि ये बाहर के किसी संगठन से हो सकते हैं.

उन्होंने बताया कि उन्होंने जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख से इस विषय में सहायता भी मांगी है.

मुलायम अस्पताल गए

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अस्पताल जाकर सीआरपीएफ़ के उन जवानों से मुलाक़ात की है जो मंगलवार की गोलियों से घायल हो गए थे.

गृह मंत्री पाटिल अयोध्या से लखनऊ पहुँच गए हैं और इसके बाद वे मुलायम सिंह से मिलेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी भी बुधवार को अयोध्या पहुँचने वाले थे लेकिन उन्होंने अपना दौरा फ़िलहाल स्थगित कर दिया है.

भाजपा के दो वरिष्ठ नेता, राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह मंगलवार को ही अयोध्या पहुँच चुके हैं. पार्टी का कहना है कि इन दोनों नेताओं की रिपोर्ट आने के बाद लालकृष्ण आडवाणी वहाँ जाएँगे.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार पाँच जुलाई को अयोध्या के विवादित परिसर में हथियारबंद चरमपंथी घुस गए थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने डेढ़ घंटे चली गोलीबारी के बाद उन्हें मार दिया था. एक चरमपंथी ख़ुद किए गए विस्फोट में मारा गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>