BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 06 जुलाई, 2005 को 02:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उच्च सतर्कता के बीच भाजपा का बंद
दिल्ली की जामा मस्जिद पर सुरक्षा
धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है
अयोध्या में मंगलवार को हुए हमले के बाद देश में सभी संवेदनशील स्थलों पर उच्च सतर्कता बरती जा रही है इसी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी बुधवार को बंद का आहवान किया है.

भाजपा के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने के लिए अयोध्या पहुँच रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि अयोध्या में मंगलवार को विवादित राम मंदिर-बाबरी मस्जिद परिसर के पास कुछ संदिग्ध चरमपंथियों ने हमला किया जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया.

इस हमले के बाद एहतियात के तौर पर कई राज्यों में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है और देश भर में धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे ऐसे नाज़ुक मौक़े पर शांति और सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने में मदद करें.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो को दिल्ली हवाई अड्डे पर तैयार रहने को कहा गया है ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें अयोध्या भेजा जा सके.

राजधानी दिल्ली में भी हाई एलर्ट घोषित किया गया है.

उधर हमलावरों की अभी शिनाख़्त नहीं हुई है और न ही किसी संगठन ने अभी इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

मंदिर में कड़ी सुरक्षा

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा है कि हो सकता है कि हमलावरों ने नेपाल में अशांति का फ़ायदा उठाते हुए वहीं इस हमले की साज़िश रची हो.

बीबीसी संवाददाता के अनुसार स्थानीय पुलिस अधिकारी इस हमले में लश्करे तैबा के चरमपंथियों का हाथ होने की आशंका जता रहे हैं.

बंद

इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस हमले कि विरोध में बंद का आहवान किया है और इस मौक़े पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं.

बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी का कहन है कि हालाँकि उत्तर प्रदेश सरकार ने विवादित स्थल पर राम मूर्ति के दर्शनों के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं और लोगों को सामान्य रूप से दर्शनों की अनुमति दी जाएगी.

अयोध्या में हिंदू और मुसलमानों ने इस हमले की निंदा की है और वहाँ सांप्रदायिक सदभाव क़ायम है.

उत्तर प्रदेश में वाराणसी और मथुरा में ख़ासतौर से कड़ी सतर्कता के आदेश दिए गए हैं क्योंकि इन दोनों शहरों में भी दो विवादास्पद मस्जिदें हैं जहाँ विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि पहले मंदिर हुआ करते थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>