|
हमले के बाद सुरक्षा बल सतर्क | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अयोध्या के विवादित परिसर पर हमले के मद्देनज़र कई राज्यों ने सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने मंत्रिमंडल की बैठक में अयोध्या हमले के बारे में जानकारी दी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की. इसके बाद मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक हुई. शिवराज पाटिल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,''ये हमला एक भयानक परिस्थिति पैदा करने के लिए किया गया था और इसकी पूरी जाँच की जाएगी कि इसके पीछे कौन लोग थे.'' समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के कमांडो को दिल्ली हवाई अड्डे पर तैयार रहने को कहा गया है ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें अयोध्या भेजा जा सके. अलर्ट मुंबई के पुलिस आयुक्त एएन रॉय ने पीटीआई को बताया कि हमले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. उन्होंने जानकारी दी कि मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों के बाहर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. गुजरात में भी अलर्ट घोषित किया गया है. गुजरात के पुलिस महानिदेशक एके भार्गव ने पीटीआई को बताया कि पूरे राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. गाँधीनगर के अक्षरधाम मंदिर पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. 24 सितंबर, 2002 को इस मंदिर पर चरमपंथी हमले में सुरक्षाबलों सहित 31 लोग मारे गए थे. दूसरी ओर विवादित राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद परिसर पर चरमपंथी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को देशव्यापी बंद का आह्ववान किया है. उल्लेखनीय है कि अयोध्या के विवादित राममंदिर-बाबरी मस्जिद परिसर में मंगलवार की सुबह हथियारबंद चरमपंथी घुस गए थे और पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में वे मारे गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||