|
भाजपा के बंद का मिलाजुला असर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगलवार को अयोध्या के विवादित परिसर पर हुए चरमपंथी हमले के विरोध में भाजपा के देशव्यापी बंद का विभिन्न शहरों में मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है. भाजपा शासित राज्यों में बंद का असर ज़्यादा दिखाई देने की ख़बरें मिली हैं. मध्यप्रदेश में जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है वहीं झारखंड में बंद के कारण ट्रेनें रोकी गई हैं. गुजरात में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बंद और प्रदर्शन को रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और देश के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों में सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रखे हुए हैं. दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एक प्रदर्शन रैली हुई है और कई नेताओं ने गिरफ़्तारी दी है. इस प्रदर्शन में भाजपा के अलावा विश्वहिंदू परिषद और आरएसएस के कार्यकर्ता भी शामिल थे. विमानतल पर तोड़फोड़ अयोध्या से बीबीसी संवाददाता रामदत्त त्रिपाठी के अनुसार अयोध्या और उसे लगे शहर फ़ैज़ाबाद में बंद बेअसर है और दुकानें खुली हुई हैं. मध्यप्रदेश के बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली के अनुसार इंदौर में भाजपा के प्रदर्शनकारियों विमानतल पर तोड़फोड़ की है और अंदर घुसकर उन्होंने एक निजी एयरलाइंस को उड़ान भरने से रोके रखा. पुलिस के अनुसार दो सौ कार्यकर्ताओं वहाँ प्रदर्शन कर रहे थे. झारखंड से मिली ख़बरों के अनुसार टाटानगर स्टेशन पर सैकड़ों भाजपा-शिवसेना कार्यकर्ताओं रेल पटरी पर जमा हो गए जिसके कारण कई ट्रेनों को रोके रखना पड़ा. हालांकि कुछ स्कूलों और दुकानें खुली होने की भी ख़बरें हैं. फिर जयश्रीराम दिल्ली में लालकृष्ण आडवाणी सहित भाजपा तथा हिंदू संगठनों के नेताओं ने एक प्रदर्शन रैली की है और गिरफ़्तारियाँ दी हैं.
दिल्ली के जंतर मंतर पर हुई इस रैली में लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "देश में हज़ारों मंदिर हैं लेकिन अयोध्या को ही निशाना बनाया गया क्योंकि वह हमारे सास्कृतिक विरासत का प्रतीक बन गया है." उन्होंने कहा कि अयोध्या में हमला सरकार की विफलता है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के दौरान ये प्रयास हुए थे कि या तो अदालत अयोध्या में राम मंदिर बनाने के आदेश दे दे या फिर दोनों पक्षों के नेता बैठकर बात करें और राम मंदिर वहीं बने. उन्होंने कहा कि इस हमले ने पृष्ठभूमि में डाल दिए गए इस मुद्दे को फिर सामने ला दिया है. प्रदर्शन के लिए जमा हुए लोगों को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों को अश्रुगैस और पानी की धार छोड़नी पड़ी. इस बीच अयोध्या में राम मंदिर बनाने के नारे लगाए गए और आडवाणी ने अपने भाषण के अंत में जयश्रीराम के नारे भी लगवाए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||