BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 जनवरी, 2005 को 05:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आडवाणी के ख़िलाफ़ सम्मन का निर्देश
लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी भाजपा के अध्यक्ष हैं
भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद के विध्वंस में उनकी कथित भूमिका के मामले में अदालत में तलब किया गया है.

ग़ौरतलब है कि कुछ हिंदू चरमपंथियों ने बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया था जिसके बाद देश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केंद्रीय जाँच ब्यूरो - सीबीआई से कहा है कि वह आडवाणी और कुछ अन्य नेताओं को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन जारी करे.

अदालत ने यह आदेश बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की आपराधिक सुनवाई फिर से किए जाने का अनुरोध करने वाली एक याचिका की सुनवाई के दौरान दिए हैं.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के न्यायाधीश एमए ख़ान ने सीबीआई से यह भी कहा है कि वह ये सम्मन अख़बारों में भी प्रकाशित कराए ताकि सम्मन उन लोगों तक पहुँचे समझे जाएँ और कार्यवाही आगे बढ़ाई जाए.

सम्मन

सीबीआई ने यह याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चार साल पहले दायर की थी लेकिन कुल 21 अभियुक्त नेताओं में से छह को नोटिस नहीं पहुँचे थे.

इन नेताओं को एक विशेष अदालत ने बाबरी मस्जिद विध्वंस में आपराधिक षडयंत्र के आरोप से बरी कर दिया था जिनमें लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल थे.

बाबरी मस्जिद
1992 में बाबरी मस्जिद गिरा दी गई थी

सीबीआई ने उस विशेष अदालत के फ़ैसले को चुनौती दी थी लेकिन इन नेताओं को नोटिस जारी नहीं होने की वजह से उच्च न्यायालय में सुनवाई शुरू नहीं हो सकी थी.

इस दौरान आडवाणी सत्ता में थे. वकीलों का कहना है कि आडवाणी चाहते थे कि मुक़दमे की सुनवाई में देरी हो. वकीलों का यह भी कहना है कि इस दौरान सीबीआई भी ढीलीढाली ही रही.

कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद सीबीआई के रुख़ में कुछ बदलाव नज़र आया है और सीबीआई के वकील पीके चौबे इन नेताओं तक नोटिस पहुँचाने में मदद की पेशकश भी कर चुके हैं.

न्यायालय ने पीके चौबे का यह सुझाव भी स्वीकार कर लिया कि नोटिस अख़बारों में भी प्रकाशित कराए जाएँ.

सामान्य प्रक्रिया के तहत इस तरह के नोटिस निचली अदालतों के ज़रिए पहुँचाए जाते हैं.

आडवाणी और कुछ अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ ये नोटिस ऐसे समय में अख़बारों में प्रकाशित होंगे जब तीन राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>