|
आडवाणी माफ़ी मांगें - विहिप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व हिंदू परिषद ने लगातार दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए लालकृष्ण आडवाणी से माफ़ी माँगने की माँग की है. इससे पहले विहिप ने कहा था कि आडवाणी को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. हालांकि भाजपा ने विहिप के प्रस्ताव और माँग को सिरे से खारिज कर दिया है. हरिद्वार में मार्गदर्शक मंडल की बैठक चल रही है. दूसरे दिन की बैठक के बाद विहिप नेता गिरिराज किशोर ने कहा कि जिन्ना पर दिए गए बयान के लिए लालकृष्ण आडवाणी को माफ़ी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आडवाणी माफ़ी नहीं मानते हैं तो विहिप उनके ख़िलाफ़ देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी और इसकी शुरुआत उनके चुनाव क्षेत्र गाँधीनगर से होगी. एक दिन पहले तक विहिप आडवाणी को संन्यास लेने की सलाह दे रहा था और उनको माफ़ी देने को तैयार नहीं था लेकिन दूसरे दिन उसने अपना रूख बदल लिया. जब संवाददाताओं ने कहा कि भाजपा ने तो माफ़ी की मांग को खारिज कर दिया है तो गिरिराज किशोर ने कहा, "भाजपा को आख़िरकार विहिप की माँग माननी पड़ेगी." विहिप नेताओं ने मांग की है कि गीता को राष्ट्रीय पुस्तक घोषित करने की मांग की है. इसके अलावा विहिप ने उस धर्मादा विधेयक का विरोध किया है जिसके तहत धार्मिक ट्रस्टों को टैक्स के दायरे में लाए जाने की तैयारी की जा रही है. भाजपा की प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी ने विश्व हिंदू परिषद के प्रस्ताव को सिरे से नकारते हुए कहा है कि आडवाणी को गद्दार कहने वालों को पहले माफ़ी मांगनी चाहिए. भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा विश्व हिंदू परिषद ने जो मांग की है उसे सिरे से ख़ारिज करती है. उन्होंने कहा, "साठ साल आडवाणी जी ने सार्वजनिक जीवन में निस्वार्थता और निष्ठा से कार्य किए हैं उनको जो लोग गद्दार कह रहे हैं उनको माफ़ी मांगनी चाहिए." हालांकि ये कहते हुए भाजपा प्रवक्ता ने प्रवीण तोगड़िया का नाम नहीं लिया. उल्लेखनीय है कि विहिप महासचिव तोगड़िया ने लालकृष्ण आडवाणी को जिन्ना वाले बयान के बाद गद्दार कह दिया था. प्रकास जावड़ेकर ने कहा, "विहिप ने भाजपा के उस प्रस्ताव का स्वागत किया है जिसमें जिन्ना को सांप्रदायिक कहा गया है लेकिन वे शायद नहीं जानते कि जिस बयान का स्वागत उन्होंने किया है वह आडवाणी जी की अध्यक्षता में ही पारित हुआ है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||