|
विहिप अपना राजनीतिक दल बनाएगा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ अपनी बयानबाज़ी जारी रखते हुए विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल ने एक राजनीतिक दल बनाने की बात कही है. कोलकाता में विहिप की संचालन समिति की बैठक से पहले संगठन ने बीजेपी की जम कर आलोचना करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए एक साल की समय सीमा भी तय की है. विहिप के नेता प्रवीण तोगड़िया ने अशोक सिंघल की इस घोषणा का स्वागत किया है कि एक राजनीतिक दल बनाने की ज़रूरत है. विहिप की घोषणा से घबराई बीजेपी ने कहा है कि इसकी कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि पार्टी हिंदू हितों के लिए ही काम कर रही है. तोगड़िया ने कोलकाता में कहा कि संगठन अपनी विचारधारा आम लोगों तक ले जाने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाएगी. हालाँकि तोगड़िया ने यह भी स्पष्ट किया कि बैठक के दौरान अशोक सिंघल की इस सलाह पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. अशोक सिंघल ने कहा था कि बीजेपी की अगुआई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने हिंदू हितों के लिए कोई काम नहीं किया और आगे भी उन्होंने ऐसा नहीं किया तो चुनावों में उनकी दुगर्ति भविष्य में भी होती रहेगी. अयोध्या अयोध्या मुद्दे पर अपना रुख़ स्पष्ट करते हुए विहिप ने मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए एक साल की समय सीमा तय की है. विहिप उपाध्यक्ष गिरिराज किशोर ने कहा, "अदालत के फ़ैसले का इंतज़ार करना बहुत कठिन है. हम एक साल के अंदर मंदिर निर्माण शुरू कर देंगे. निर्माण सामग्री पूरी तरह तैयार है और अब हम ज़्यादा इंतज़ार नहीं कर सकते." उन्होंने कहा कि विहिप देश भर के हिंदू तक अपनी भावना पहुँचाने के लिए अभियान शुरू करेगी. गिरिराज किशोर ने कहा कि केंद्र की काँग्रेस गठबंधन सरकार और उत्तर प्रदेश की मुलायम सिंह यादव सरकार उन्हें मंदिर निर्माण से नहीं रोक सकती. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||