|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विहिप ने 'हिंदू राष्ट्र' बनाने का लक्ष्य रखा
अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को धर्मनिरपेक्ष दलों को परास्त करने और भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने का संकल्प लिया. लखनऊ में हिरासत में लिए विश्व हिंदू परिषद के महासचिव प्रवीण तोगड़िया भी रिहा होने के बाद अयोध्या पहुँचे और उन्होंने मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण दिया. उन्होंने मुसलमानों को धमकाया कि वे अयोध्या, काशी और मथुरा के विवादित धर्मस्थलों को हिंदुओं के हवाले कर दें. उधर विहिप कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सिंघल ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दोबारा चेतावनी दे डाली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वाजपेयी हिंदुत्व से संबंधित मुद्दों पर लौटें नहीं तो लोग उन्हें छोड़ देंगे. पर्यवेक्षकों का मानना है कि विहिप के इस आंदोलन से चाहे और कुछ न हुआ हो लेकिन पाँच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले राममंदिर आंदोलन को मुख्य मुद्दा बनाने की कोशिश ज़रूर की गई है. विहिप की इस 'संकल्प सभी' के दौरान 'जय श्री राम' के नारे गूँजते रहे. गिरफ़्तारियाँ इससे पहले प्रवीण तोगड़िया को लखनऊ हवाई अड्डे से ही गिरफ़्तार कर लिया गया था. वे लखनऊ से अयोध्या जाने वाले थे.
तोगड़िया जो अपने तीखे भाषणों की वजह से जाने जाते हैं, को शांति भंग होने की आशंका में गिरफ़्तार किया गया था. इससे पहले विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सिंघल को भी शुक्रवार की सुबह गिरफ़्तार किया गया था लेकिन शाम तक उन्हें रिहा भी कर दिया गया था. परिषद ने रविवार को भारत बंद की घोषणा की थी लेकिन आपसी मतभेदों की वजह से उसे वापस ले लिया गया है. 'भारत बंद' की घोषणा का रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने विरोध किया था. उनका कहना है कि यह अलोकतांत्रिक क़दम होगा. शुक्रवार को ही अयोध्या में दिन भर चले घटनाक्रम में विश्व हिंदू परिषद के पचास हज़ार कार्यकर्ताओं को भी गिरफ़्तार किया गया था. विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम में हिंसक झड़पें हुईं और विहिप कार्यकर्ताओं ने कारसेवकपुरम की एक इमारत से पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आँसू गैस के गोले छोड़े. लेकिन बाद में अशोक सिंघल और हिदू कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया था. शुक्रवार के घटनाक्रम के दौरान संयम बरतने के लिए कई पर्यवेक्षकों ने मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रशंसा की थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||