|
विहिप ने कहा-आडवाणी संन्यास ले लें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पहले दिन की बैठक के एक प्रस्ताव पारित करके कहा है कि भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. विहिप ने इसे लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया है. इस प्रस्ताव में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी अब हिंदूवादी पार्टी नहीं रह गई और यदि वह अपने पुराने रास्ते पर वापस नहीं लौटती है तो विहिप विकल्पों पर विचार करेगा. हालांकि विहिप का यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित नहीं हो पाया क्योंकि अखाड़ा परिषद के कुछ साधु आडवाणी के ख़िलाफ़ इतने कड़े शब्दों के उपयोग के ख़िलाफ़ थे. प्रस्ताव उनकी अनुपस्थिति में पारित हुआ. विकल्प विहिप के महासचिव प्रवीण तोगड़िया और आचार्य धर्मेंद्र ने बैठक के बाद कहा कि विहिप जिस विकल्प की बात कर रहा है वह एक हिंदूवादी संगठन के रुप में हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसका फ़ैसला अगले साल की बैठक में लिया जाएगा. हरिद्वार से पत्रकार शालिनी जोशी ने ख़बर दी है कि विहिप नेताओं के अनुसार बैठक में लालकृष्ण आडवाणी के जिन्ना के बारे में दिए गए बयान की घोर भर्त्सना की गई. महासचिव तोगड़िया ने कहा, "भाजपा को हमने आगे बढ़ाया और सत्ता तक पहुँचाया. यह हमारी चेतावनी है कि यदि वे हिंदूवादी रास्तों पर नहीं लौटते तो हम उनका साथ छोड़ देंगे." विहिप के ज़्यादातर नेता भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी से नाराज़ नज़र आ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अशोक सिंघल, आचार्य गिरिराज किशोर सहित विहिप के अन्य नेता हरिद्वार में संगठन के मार्गदर्शक मंडल की बैठक के लिए एकत्रित हुए हैं. बैठक शुरु होने से पहले आचार्य गिरिराज किशोर कह चुके हैं कि जो लोग हिंदूवादी हैं उन्हें भाजपा छोड़ देनी चाहिए. विहिप की यह बैठक लालकृष्ण आडवाणी के बयान और उसके बाद उनके इस्तीफ़े को लेकर उठे विवाद के बाद हो रही है. हालांकि आडवाणी ने अपना बाद में मोहम्मद अली जिन्ना को सांप्रदायिक बताने वाला प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था और अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया था लेकिन विहिप की नाराज़गी बनी हुई है. इस बीच विहिप ने आडवाणी के इस्तीफ़ा प्रकरण को लेकर कई बयान जारी किए हैं और अलग पार्टी बनाने की अपनी पुरानी माँग दोहराई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||