|
फ़िज़ा बदल चुकी है : आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया की फ़िज़ा बदल चुकी है और शांति की कोशिशें अब दोनों देशों के लोगों के स्तर पर पहुँच गई हैं. लाहौर में बीबीसी संवाददाता शाहिद मलिक का कहना है कि आडवाणी ने अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान लोगों की इस सोच को बदलने की कोशिश की है कि वह पाकिस्तान विरोधी हैं. शाहिद मलिक के मुताबिक आडवाणी ने कहा, "हर भारतीय कुछ हद तक पाकिस्तानी है और हर पाकिस्तानी थोड़ा भारतीय है." भारतीय जनता पार्टी के नेता आडवाणी ने शुक्रवार को पाकिस्तानी पंजाब के गवर्नर ख़ालिद मक़बूल से मुलाक़ात की और भारत-पाकिस्तान संबंधों को और आगे ले जाने पर विचार किया. लालकृष्ण आडवाणी ने पाकिस्तान का व्यापक दौरा किया है और गुरूवार को उन्होंने चकवाल क्षेत्र में उन मंदिरों को भी देखा जिन्हें 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय नुक़सान पहुँचाया गया था. आडवाणी ने पंजाब के चकवाल से क़रीब तीस किलोमीटर दूर कटासराज में प्राचीन शिव मंदिर के पुनरोद्धार की शुरूआत की. दिलचस्प बात ये थी कि आडवाणी ने यह शुरूआत पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) के अध्यक्ष शुजाअत हुसैन की मौजूदगी में की. पुनरोद्धार 1947 में भारत विभाजन के बाद यह पहला मौक़ा था कि भारत के किसी नेता को पाकिस्तान में मंदिरों के पुनरोद्धार की शुरूआत करने के लिए आमंत्रित किया गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि पाकिस्तान सरकार मंदिरों को पुनरोद्धार पर दो करोड़ रुपए ख़र्च करने का इरादा रखती है. शुजाअत हुसैन ने इस मौक़े पर कहा, "लालकृष्ण आडवाणी की यह यात्रा ऐतिहासिक है. यह मेरे लिए और मेरे देश के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण मौक़ा है. इससे राजनीतिक शांति प्रक्रिया को और मज़बूती मिलेगी." लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है. इससे एक नई शुरूआत होगी और दोनों देशों के बीच चल रही शांति प्रक्रिया को और बल मिलेगा." इस मौक़े पर चकवाल ज़िला प्रशासन से तैयार किए गए बैनरों पर लिखा था, "हम शांति के पथ पर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और हम इस पथ पर साथ-साथ हैं." लालकृष्ण आडवाणी ने दोनों देशों के बीच चल रही शांति प्रक्रिया के बारे में कहा कि यह उनकी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार के समय में ही शुरू की गई थी और अब यह लोगों के स्तर तक पहुँच चुकी है जो एक बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोग एक-दूसरे के काफ़ी नज़दीक आए हैं जिससे भविष्य में सकारात्मक बदलावों की उम्मीद बंधी है. गदगद नज़र आए आडवाणी ने कहा, "अब फ़िज़ा काफ़ी बदल चुकी है." लालकृष्ण आडवाणी के साथ उनकी पत्नी कमला और पुत्री प्रतिभा भी थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||