BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 मई, 2005 को 16:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाबंदी के बावजूद महिलाओं ने दौड़ लगाई
महिलाएं
अस्मां जहांगीर ने इसे क़ानून व्यवस्था की जीत बताया
लाहौर में पुरुषों और महिलाओं के एक साथ दौड़ने पर लगाए गए प्रतिबंध के ख़िलाफ़ सैकड़ों लोगों ने ऐसी ही दौड़ में हिस्सा लिया है.

अधिकारियों ने कहा था कि इस तरह की दौड़ का आयोजन नहीं होने दिया जाएगा लेकिन पुलिस की मदद से एक किलोमीटर की इस रेस में कई महिलाओं ने पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर हिस्सा लिया.

लोगों के अधिकारों के लिए काम करने वाली अस्मां जहांगीर ने कहा कि यह कानून और व्यवस्था की जीत है.

इस रेस का विरोध कर रहे धार्मिक कट्टरपंथियों को पुलिस ने रेस से दूर रखा.

 यह एक सांकेतिक मैराथन था जो यह सिद्ध करता है कि तानाशाही अब नहीं चलेगी
अस्मां जहांगीर

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की प्रमुश अस्मां जहांगीर ने कहा कि वह रेस के आयोजन से बहुत खुश हैं.

उन्होंने कहा " यह एक सांकेतिक मैराथन था जो यह सिद्ध करता है कि तानाशाही अब नहीं चलेगी. "

News image
पिछले हफ्ते ऐसी रेस का आयोजन नहीं होने दिया गया

इस रेस में क़रीब 500 पुरुषों और महिलाओं ने हिस्सा लिया लेकिन अंतिम समय में इसके रास्ते में थोड़ा सा बदलाव कर दिया गया था.

बीबीसी के पॉल एंडरसन का कहना है कि कई महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा यानी सलावर कमीज़ में थीं और कुछ महिलाओं ने ऊंची एड़ी की सैंडल पहन रखी थी.

यह अभी साफ नहीं हो सका है कि अधिकारीगण ऐसी दौड़ पर लगे प्रतिबंध लागू क्यों नहीं कर पाए.

शहर के मेयर मियां अमीर ने कहा था कि यह रेस नहीं होने दी जाएगी लेकिन टिप्पणी के लिए उनसे संपर्क नहीं हो सका.

बाद में लाहौर के पुलिस प्रमुख आफ़ताब चीमा ने कहा कि कार्यकर्ता बहुत शांत थे

पिछले हफ्ते इसी तरह के एक आयोजन को रोक दिया गया था.जिसके बाद से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस तरह के एक और रेस का आयोजन किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>