|
पाँच टीडीपी कार्यकर्ता फ़ायरिंग में मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश में विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी की एक रैली पर पुलिस के गोली चलाने से पार्टी के पाँच कार्यकर्ता मारे गए हैं. 20 अन्य कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं. हिंसा में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है. ये घटना राज्य के अनंतपुर ज़िले के पेनुकोंडा नामक स्थान पर घटी. पेनुकोंडा में दो अप्रैल को विधानसभा की सीट पर उपचुनाव होना है. बताया जा रहा है कि वहाँ टीडीपी की उम्मीदवार परिताला सुनीता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाख़िल करने जा रही थीं जब हिंसा भड़क उठी. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए निकली रैली जब उम्मीदवार के साथ नामांकन दाख़िल करने की जगह पहुँची तो वहाँ पुलिस को देखकर कुछ कार्यकर्ता उत्तेजित हो उठे. उम्मीदवार सुनीता के पति और अपने नेता की हत्या हो गई थी और उत्तेजित लोग उसके लिए पुलिस को ज़िम्मेदार ठहरा रहे थे. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए जिसके बाद पुलिस ने पहले हवा में गोलियाँ चलाईं. इस क्षेत्र में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बताई जा रही है वहाँ पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियों को भेजा गया है. मुख्यमंत्री वाई राजशेखर रेड्डी ने घटना की मजिस्ट्रेट से जाँच कराए जाने के आदेश दिए हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||